बलिया : जश्ने बचपन की तैयारी पूरी, 17 जून को बच्चे करेंगे धमाल
जश्ने बचपन की तैयारी पूरी, 17 जून को बच्चे करेंगे धमाल
बलिया 15 जून 2019 ।। संकल्प साहित्यिक , सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा चलाए जा रहे 25 दिवसीय समर कैंप का समापन 17 जून को बापू भवन में होना है । पिछले 21 मई से अमृत पाली स्थित अमृत पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने मौज मस्ती के साथ कला की विभिन्न बारीकियों सीखा है जिसका प्रदर्शन करने के लिए बच्चों की उत्सुकता देखने लायक है। 17 जून को सायं 5:00 बजे से बापू भवन में जश्ने बचपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इसमें बच्चे नृत्य , गायन और अभिनय का प्रदर्शन करेंगे।संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने इस संदर्भ में बताया कि बच्चों ने मस्ती की पाठशाला में मस्ती के साथ जो कुछ भी सीखा है उनका प्रदर्शन ये 17 जून को बापू भवन में करेंगे। इस साल के समर कैम्प का मुख्य थीम संवेदना रहा । कला का प्रशिक्षण देने के साथ साथ हमारा यह प्रयास रहा कि समाज से खत्म हो रही मानवीय संवेदना कैसे बचायी जाय । और बच्चों को संवेदनशील कैसे बनाया जाय। आशीष त्रिवेदी ने निवेदन किया कि जश्ने बचपन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन करें।
बलिया 15 जून 2019 ।। संकल्प साहित्यिक , सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा चलाए जा रहे 25 दिवसीय समर कैंप का समापन 17 जून को बापू भवन में होना है । पिछले 21 मई से अमृत पाली स्थित अमृत पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने मौज मस्ती के साथ कला की विभिन्न बारीकियों सीखा है जिसका प्रदर्शन करने के लिए बच्चों की उत्सुकता देखने लायक है। 17 जून को सायं 5:00 बजे से बापू भवन में जश्ने बचपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।इसमें बच्चे नृत्य , गायन और अभिनय का प्रदर्शन करेंगे।संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने इस संदर्भ में बताया कि बच्चों ने मस्ती की पाठशाला में मस्ती के साथ जो कुछ भी सीखा है उनका प्रदर्शन ये 17 जून को बापू भवन में करेंगे। इस साल के समर कैम्प का मुख्य थीम संवेदना रहा । कला का प्रशिक्षण देने के साथ साथ हमारा यह प्रयास रहा कि समाज से खत्म हो रही मानवीय संवेदना कैसे बचायी जाय । और बच्चों को संवेदनशील कैसे बनाया जाय। आशीष त्रिवेदी ने निवेदन किया कि जश्ने बचपन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर बच्चों का उत्साह वर्धन करें।