Breaking News

नईदिल्ली : 17वीं लोकसभा का पहला दिन, पहली बार संसद पहुंचे हैं ये फिल्मी स‍ितारे

17वीं लोकसभा का पहला दिन, पहली बार संसद पहुंचे हैं ये फिल्मी स‍ितारे 
ए कुमार



नईदिल्ली 17 जून 2019 ।।

17वीं लोकसभा की शुरुआत सोमवार को हो गई है। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पहला सत्र है। इस सत्र में शामिल होने के लिए लगभग सभी सांसद संसद भवन पहुंचे हैं। इस सत्र में सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। 17वीं लोकसभा में कई फिल्मी सितारे भी बतौर सांसद शामिल हैं। इनमें कई सितारे पहली बार सांसद बने हैं जबकि कई अन्य दूसरी, तीसरी बार सांसद बनने में कामयाब हुए हैं।

हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर हेमा माल‍िनी दोबारा सांसद बनी हैं। हेमा मालिनी राज्य सभा सांसद भी रह चुकी हैं।

सनी देओल पहली बार चुनाव मैदान में उतरे, सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे थे।

भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन के रूप में मशहूर रव‍ि किशन गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने हैं।