गोरखपुर : लूटी गई ट्रकों का 200 बोरी सुपारी 48 लाख का क्राइम ब्रांच बड़हलगंज पुलिस के सहयोग से किया बरामद ए कुमार
लूटी गई ट्रकों का 200 बोरी सुपारी 48 लाख का क्राइम ब्रांच बड़हलगंज पुलिस के सहयोग से किया बरामद
ए कुमार
गोरखपुर 17 जून 2019 ।।सुपारी भरी दो ट्रकों को27 /5/19 को लूट लिया गया था जिसे आज मुखविर की सूचना पर गोरखपुर पुलिस की सक्रियता से पटना तिराहे से आई 20 कार पर सरफराज को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि लूटी गयी सुपारी नवीन के धर 200 बोरी रखी हुयी है को बड़हलगंज पुलिस व स्वाट टीम तथा क्राइम ब्रांच के सहयोग से बरामद किया पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया की दोनों ट्रकों को पहले ही बरामद कर लिया गया था आजमगढ़ का 26 मुकदमो का वांछित प्रदीप यादव व दिनेश यादव फरार चल रहे है सरफराज व नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस की सतर्कता से सुपारी को कही बेच नही पाये थे वार्ता में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा व क्षेत्राअधिकारी प्रवीण कुमार सिंह रहे मौजूद।
ए कुमार
गोरखपुर 17 जून 2019 ।।सुपारी भरी दो ट्रकों को27 /5/19 को लूट लिया गया था जिसे आज मुखविर की सूचना पर गोरखपुर पुलिस की सक्रियता से पटना तिराहे से आई 20 कार पर सरफराज को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि लूटी गयी सुपारी नवीन के धर 200 बोरी रखी हुयी है को बड़हलगंज पुलिस व स्वाट टीम तथा क्राइम ब्रांच के सहयोग से बरामद किया पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया की दोनों ट्रकों को पहले ही बरामद कर लिया गया था आजमगढ़ का 26 मुकदमो का वांछित प्रदीप यादव व दिनेश यादव फरार चल रहे है सरफराज व नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस की सतर्कता से सुपारी को कही बेच नही पाये थे वार्ता में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा व क्षेत्राअधिकारी प्रवीण कुमार सिंह रहे मौजूद।