Breaking News

अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा ,बलिया में एम.ए.(भूगोल) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश आवेदन 12 जून से शुरू

अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा ,बलिया में एम.ए.(भूगोल) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश आवेदन  12 जून से शुरू
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

दुबे छपरा बलिया 11 जून 2019 ।।
अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा बलिया में एम. ए. (भूगोल) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019- 20 में आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जायेगा । प्रवेश आवेदन महाविद्यालय की वेबसाइट anmsm.in पर किया जाएगा। प्रवेश आवेदन के इच्छुक छात्र- छात्रायें वेबसाइट खोलकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर प्रवेश से सम्बंधित सभी सूचनाएँ अपलोड कर दी गई है। प्रवेश आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 12 जून से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 24 जून 2019 हैं। प्रवेश आवेदन पत्र पंजीकरण शुल्क एक सौ रूपये मात्र निर्धारित हैं। साथ ही बी.ए. भाग एक सत्र 2019-20 के प्रवेश आवेदन पत्र भरने की तिथि विस्तारित कर दिनांक 24 जून 2019 तक की जाती हैं।उक्त आशय की सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौरी शंकर द्विवेदी एवं प्रवेश समिति के संयोजक श्री संजय कुमार मिश्र ने दी।