सुमन राव बनी फेमिना मिस इंडिया 2019 , राजस्थान का बढ़ाया गौरव
ए कुमार
नईदिल्ली 16 जून 2019 ।। सुमन राव को इस वर्ष का फेमिना मिस इंडिया चुना गया है । सुमन राव राजस्थान की रहने वाली है । राजस्थान को लगातार दूसरी बार यह सम्मान हासिल हुआ है । पिछले साल अनुकृति वास को यह सम्मान मिला था ।