Breaking News

नगरा बलिया : इंडो-नेपाल आशिहारा कराटे इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2019 में नगरा के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण रजत और कांस्य , अभिभावकों में दौड़ी खुशी की लहर


  इंडो-नेपाल आशिहारा कराटे इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2019 में  नगरा के  खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण रजत और कांस्य , अभिभावकों में दौड़ी खुशी की लहर
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 27 जून 2019 ।। इंडो-नेपाल आशिहारा कराटे इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2019 में नगरा सहित जनपद के अलग अलग स्थानों से प्रतिभाग किए बच्चों द्वारा स्वर्ण, रजत तथा कास्य पदक प्राप्त करने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बच्चो की इस सफलता पर अभिभावक फुले नहीं समा रहे है।
             शारदा पाठशाला स्टेडियम कहलगांव भागलपुर बिहार में 21,22 व 23 जून को आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए आशिहारे कराटे टीम के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगित में बलिया से 13 बच्चों की टीम को कोच मनीष सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी।आशिहारा कराटे के प्रदेश प्रभारी प्रदीप सिंह के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अनेक जनपदों के साथ-साथ बलिया जनपद के बच्चों ने भी भाग लिया था जिसमें  तियरा मलप (नगरा)के रितेश सिंह, ताड़ीबड़ागांव (नगरा) के पंकज कुमार, रसड़ा क्षेत्र के मिर्जापुर जेवनिया निवासी विवेक भारद्वाज को स्वर्ण पदक, नगरा की कु.नेहा व तिमोती, हल्दीरामपुर के अंजनी कुमार को रजत तथा नगरा के कीचू व खारी निवासी दुर्गेश चौहान, बछईपुर निवासी पंकज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में इन इन सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। बच्चो की सफलता पर जहा क्षेत्रवासी गदगद है वहीं अभिभावक गौरवान्वित महसूस कर रहे है।