कैम्पियरगंज गोरखपुर : पुलिस ने की मूसाबार बडुलिया मे कच्चे शराब की भट्ठियों पर छापेमारी,20 कुंतल से ज्यादे लहन की नष्ट
पुलिस ने की मूसाबार बडुलिया मे कच्चे शराब की भट्ठियों पर छापेमारी,20 कुंतल से ज्यादे लहन की नष्ट
ए कुमार
कैंपियरगंज , गोरखपुर 19 जून 2019 ।। ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कैंपियरगंज पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के मूसाबार बडुलिया मे छापेमारी कर 20 कुंतल लहन नष्ट कर संलिप्त लोगो की खोजबीन कर रही है ।
कैंपियरगंज इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने दोपहर बाद पुलिस बल के साथ मूसाबार, बडुलिया, तालसरूआ के समीप अवैध कच्ची शराब के अड्डे पर अचानक छापेमारी किया , जहां 20 कुंतल लहन नष्ट किया गया । छापेमारी के दौरान एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, हरिप्रकाश यादव, एसबी सिंह, चंद्र भूषण सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
ए कुमार
कैंपियरगंज , गोरखपुर 19 जून 2019 ।। ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कैंपियरगंज पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के मूसाबार बडुलिया मे छापेमारी कर 20 कुंतल लहन नष्ट कर संलिप्त लोगो की खोजबीन कर रही है ।
कैंपियरगंज इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने दोपहर बाद पुलिस बल के साथ मूसाबार, बडुलिया, तालसरूआ के समीप अवैध कच्ची शराब के अड्डे पर अचानक छापेमारी किया , जहां 20 कुंतल लहन नष्ट किया गया । छापेमारी के दौरान एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, हरिप्रकाश यादव, एसबी सिंह, चंद्र भूषण सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।