शामली से बड़ी खबर : योगी जी देखिये प्रदेश में गुंडे डरे नही है बल्कि पुलिस के सरंक्षण में दिखा रहे है गुंडई ,न्यूज 24 के पत्रकार की कैसे कर रहे है पिटाई ? क्या यही है कानून का राज ?
शामली से बड़ी खबर : योगी जी देखिये प्रदेश में गुंडे डरे नही है बल्कि पुलिस के सरंक्षण में दिखा रहे है गुंडई ,न्यूज 24 के पत्रकार की कैसे कर रहे है पिटाई ? क्या यही है कानून का राज ?
कुलदीपक पाठक
शामली 12 जून 2019 ।। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी के गुंडों के प्रति दिये जाने वाले बयान की बखिया उघेड़ती खबर सामने आयी है । प्रदेश को गुंडा मुक्त करने का अभियान कितना कारगर हुआ है , इसकी बानगी शामली में देखने को मिली है । जहां जीआरपी के संरक्षण में गुंडो ने सरेआम न्यूज 24 के पत्रकार की पिटाई कर दी और जीआरपी के अधिकारी और कर्मचारी गुंडे को रोकने की कोशिश करने के बजाय पिटाई होने दी । शामली के जीआरपी एसओ राकेश कुमार द्वारा ट्रेनों में अवैध वेंडरों से सामान बिकवाने की खबर चलाने के कारण एसओ जीआरपी ने न्यूज 24 के पत्रकार अमित शर्मा की बेरहमी से पिटाई करवाई है । खबर चलने पर अधिकारियों से डांट खाने से मौके की तलाश में थे राकेश कुमार । गुस्साए एसओ ने पत्रकार को हवालात में बंद करने के साथ डंडे के बल पर पत्रकार का मोबाईल भी छीन लिया है । बता दे कि शामली रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे स्लिप हो जाने की खबर कवरेज करने के लिये पीड़ित पत्रकार अमित शर्मा रेलवे स्टेशन गए हुए थे । घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाने पर दर्जनों पत्रकारों का जमावड़ा लग गया है ।
कुलदीपक पाठक
शामली 12 जून 2019 ।। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी के गुंडों के प्रति दिये जाने वाले बयान की बखिया उघेड़ती खबर सामने आयी है । प्रदेश को गुंडा मुक्त करने का अभियान कितना कारगर हुआ है , इसकी बानगी शामली में देखने को मिली है । जहां जीआरपी के संरक्षण में गुंडो ने सरेआम न्यूज 24 के पत्रकार की पिटाई कर दी और जीआरपी के अधिकारी और कर्मचारी गुंडे को रोकने की कोशिश करने के बजाय पिटाई होने दी । शामली के जीआरपी एसओ राकेश कुमार द्वारा ट्रेनों में अवैध वेंडरों से सामान बिकवाने की खबर चलाने के कारण एसओ जीआरपी ने न्यूज 24 के पत्रकार अमित शर्मा की बेरहमी से पिटाई करवाई है । खबर चलने पर अधिकारियों से डांट खाने से मौके की तलाश में थे राकेश कुमार । गुस्साए एसओ ने पत्रकार को हवालात में बंद करने के साथ डंडे के बल पर पत्रकार का मोबाईल भी छीन लिया है । बता दे कि शामली रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे स्लिप हो जाने की खबर कवरेज करने के लिये पीड़ित पत्रकार अमित शर्मा रेलवे स्टेशन गए हुए थे । घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाने पर दर्जनों पत्रकारों का जमावड़ा लग गया है ।