Breaking News

गोरखपुर : 25 हजारी के इनामी अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली


25 हजारी के इनामी अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली
ए कुमार


गोरखपुर 24 जून 2019 ।।
मो नदीम मर्डर में गोरखनाथ से  वांछित गोलू उर्फ वैभव एंड्रीयू को क्राइम ब्रांच की SOG टीम , गोरखनाथ/ चिलुआताल पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगी।
घायल अपराधी  मेडिकल कॉलेज रवाना। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ सवा दस के करीब स्पोर्ट्स कॉलेज के आगे हुई।
गौरतलब है कि नदीम की आपसी रंजिश में 21 फरवरी को दिन में 12 बजे के करीब गोलू ने अपने 3 साथियो के साथ अम्बेडकर पार्क गोरखनाथ में गोली मार दी थी। शेष मुलजिम पहले गिरफ्तार हो चुके थे। यह जानकारी CO CRIME ने दी।इसके पास के से एक अदद लाइसेंसी पिस्टल प्राप्त हुआ है ,इसका कहना है कि जो मो नदीम की हत्या के कुछ दिन पहले खोया मंडी से  पाए थे और इसी पिस्टल से नदीम की हत्या की बात स्वीकार रहा है। लाइसेंसी पिस्टल के संबंध में जांच की जाएगी।