गोरखपुर में चला मजनुओं के खिलाफ विशेष अभियान : 27 ने मांगा मांफी , 1 गया जेल , 451 संदिग्धों को किया चेक
गोरखपुर में चला मजनुओं के खिलाफ विशेष अभियान : 27 ने मांगा मांफी , 1 गया जेल , 451 संदिग्धों को किया चेक
ए कुमार
गोरखपुर 22 जून 2019 ।।
एसएसपी सुनील गुप्ता के निर्देशन में एण्टी रोमियों टीम द्वारा 7 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कुल 451 व्यक्तियों को चेक, संदिग्ध 27 व्यक्तियों से माफीनामा, 3 मनचले किस्म के व्यक्तियों का उचित धाराओं में चालान तथा 1 व्यक्ति के विरूद्ध छेड़खानी का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
ए कुमार
गोरखपुर 22 जून 2019 ।।
एसएसपी सुनील गुप्ता के निर्देशन में एण्टी रोमियों टीम द्वारा 7 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कुल 451 व्यक्तियों को चेक, संदिग्ध 27 व्यक्तियों से माफीनामा, 3 मनचले किस्म के व्यक्तियों का उचित धाराओं में चालान तथा 1 व्यक्ति के विरूद्ध छेड़खानी का अभियोग पंजीकृत किया गया ।