बलिया : स्वास्थ्य केन्द्रों पर 28 जून को मनाया जायेगा “अंतरा दिवस”
स्वास्थ्य केन्द्रों पर 28 जून को मनाया जायेगा “अंतरा दिवस”
बलिया 25 जून 2019 ।। समुदाय में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है | महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर “अंतरा दिवस” का आयोजन किया जायेगा । इस दिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाली महिलाओं को तिमाही गर्भ निरोधक “अंतरा” का महत्व बताकर अपनाने की सलाह दी जाएगी ।
जिले के जिला महिला चिकित्सालय,10 सामुदायिक,
13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 28 जून को अंतरा दिवस मनाया जायेगा । परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों में अंतरा इंजेक्शन कुल प्रजनन दर 4.9 को कम करने काफी सहायक है । ऐसी महिलायें जिन्होंने पहली बार तिमाही गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन लगवाया है उन्हें नि: शुल्क टोल फ्री नम्बर 1800 103 3044 पर फ़ोन करके अपना नाम अपंजीकृत करवाना होता है ,जिससे समय-समय पर अंतरा इंजेक्शन संबंधी परामर्श की सुविधा उन्हें मिलती रहें । महिलाओ का नाम पंजीकृत करवाने में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सहयोग भी करेंगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अंतरा दिवस मनाने हेतु निर्देश दे दिए गये है । सेवा प्रारम्भ करने से पूर्व स्टाफ नर्स व ए०एन०एम० के द्वारा लाभार्थी की काउंसलिंग की जाएगी | प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सक संभावित लाभार्थी का परिक्षण करेंगे । मेडिकल इलेजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार संतुष्ट होने पर लाभार्थी को गर्भ निरोधक अपनाने की सलाह दी जाएगी । प्रशिक्षित सेवा प्रदाता के द्वारा लाभार्थियों की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सक की निगरानी में अंतरा का प्रथम डोज दिया जाएगा ।
अजय कुमार शुक्ला ,जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ने बताया कि जी महिलाएं बच्चों के जन्म में अंतर रखना चाहती है “अंतरा” उनके लिए बेहतर विकल्प है | उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर तिमाही अंतरा इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध है,इच्छुक दंपत्ति अनचाहे गर्भ से बचने के लिए इसका लाभ कभी भी उठा सकते है ।
क्या है अंतरा इंजेक्शन
यह एक आधुनिक एवं अस्थायी तिमाही गर्भ निरोधक साधन है | इस विधि को शुरू करने से पहले प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा जांच कराना अत्यंत आवश्यक है | लंबे समय तक गर्भ से बचाव के लिए इसको हर तीन महीने पर लगवाना चाहिए |
क्या है लाभ
स्तनपान कराने वाली माँ प्रसव के 6 सप्ताह बाद अंतरा अपना सकती है ,इससे दूध की मात्रा और गुणवक्ता पर कोई असर नही पड़ेगा | जो महिलायें गर्भ निरोधक गोली नहीं खा सकती वे इसका इस्तेमाल कर सकती है | इससे संबंध बनाने में किसी प्रकार की समस्या नही होगी और कुछ मामलों में ये माहवारी के दौरान होने वाली ऐठन को भी कम करता है |
कौन लगवा सकता है
वे दंपत्ति जिनका परिवार अभी पूरा नही हुआ ,लेकिन अभी बच्चे नही चाहते है या दो बच्चों में अंतर रखना चाहते है | अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए व प्रसव पश्चात ,बच्चे को दूध पिलाने वाली माताएं 6 सप्ताह बाद तिमाही गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन लगवा सकती है ।
बलिया 25 जून 2019 ।। समुदाय में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है | महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर “अंतरा दिवस” का आयोजन किया जायेगा । इस दिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाली महिलाओं को तिमाही गर्भ निरोधक “अंतरा” का महत्व बताकर अपनाने की सलाह दी जाएगी ।
जिले के जिला महिला चिकित्सालय,10 सामुदायिक,
13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 28 जून को अंतरा दिवस मनाया जायेगा । परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों में अंतरा इंजेक्शन कुल प्रजनन दर 4.9 को कम करने काफी सहायक है । ऐसी महिलायें जिन्होंने पहली बार तिमाही गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन लगवाया है उन्हें नि: शुल्क टोल फ्री नम्बर 1800 103 3044 पर फ़ोन करके अपना नाम अपंजीकृत करवाना होता है ,जिससे समय-समय पर अंतरा इंजेक्शन संबंधी परामर्श की सुविधा उन्हें मिलती रहें । महिलाओ का नाम पंजीकृत करवाने में क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सहयोग भी करेंगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अंतरा दिवस मनाने हेतु निर्देश दे दिए गये है । सेवा प्रारम्भ करने से पूर्व स्टाफ नर्स व ए०एन०एम० के द्वारा लाभार्थी की काउंसलिंग की जाएगी | प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सक संभावित लाभार्थी का परिक्षण करेंगे । मेडिकल इलेजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार संतुष्ट होने पर लाभार्थी को गर्भ निरोधक अपनाने की सलाह दी जाएगी । प्रशिक्षित सेवा प्रदाता के द्वारा लाभार्थियों की मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सक की निगरानी में अंतरा का प्रथम डोज दिया जाएगा ।
अजय कुमार शुक्ला ,जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ने बताया कि जी महिलाएं बच्चों के जन्म में अंतर रखना चाहती है “अंतरा” उनके लिए बेहतर विकल्प है | उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर तिमाही अंतरा इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध है,इच्छुक दंपत्ति अनचाहे गर्भ से बचने के लिए इसका लाभ कभी भी उठा सकते है ।
क्या है अंतरा इंजेक्शन
यह एक आधुनिक एवं अस्थायी तिमाही गर्भ निरोधक साधन है | इस विधि को शुरू करने से पहले प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा जांच कराना अत्यंत आवश्यक है | लंबे समय तक गर्भ से बचाव के लिए इसको हर तीन महीने पर लगवाना चाहिए |
क्या है लाभ
स्तनपान कराने वाली माँ प्रसव के 6 सप्ताह बाद अंतरा अपना सकती है ,इससे दूध की मात्रा और गुणवक्ता पर कोई असर नही पड़ेगा | जो महिलायें गर्भ निरोधक गोली नहीं खा सकती वे इसका इस्तेमाल कर सकती है | इससे संबंध बनाने में किसी प्रकार की समस्या नही होगी और कुछ मामलों में ये माहवारी के दौरान होने वाली ऐठन को भी कम करता है |
कौन लगवा सकता है
वे दंपत्ति जिनका परिवार अभी पूरा नही हुआ ,लेकिन अभी बच्चे नही चाहते है या दो बच्चों में अंतर रखना चाहते है | अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए व प्रसव पश्चात ,बच्चे को दूध पिलाने वाली माताएं 6 सप्ताह बाद तिमाही गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन लगवा सकती है ।