Breaking News

गोरखपुर : पुलिस ने छापेमारी कर 30 कुन्तल लहन को किया नष्ट , साथ ही 25 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को भी पकड़ा

पुलिस ने छापेमारी कर 30 कुन्तल लहन को किया नष्ट , साथ ही 25 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को भी पकड़ा
ए कुमार


गोरखपुर 1 जून 2019 ।। कैम्पियरगंज पुलिस ने क्षेत्र के मूसाबार गाव के बड़ुलिया टोले के समीप सरूआताल के किनारे अवैध रूप से कच्ची के अड्डों पर सघन जांच अभियान चलाकर करीब 30 कुंतल से अधिक लहन नष्ट किया और 25 लीटर दारू के साथ एक कारोबारी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया ।
शनिवार को कैम्पियरगंज थाना प्रभारी राणा देवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में करमैनीघाट चौकी प्रभारी एसबी सिंह ,बलुआ चौकी प्रभारी संतोष सिंह,एसआई अनूप मिश्रा ,हरिप्रकाश यादव,प्रवीण कुमार,ज्ञानधारी पाल,मिथिलेश सिह,पिंटू यादव एवं पीआरबी पुलिस के जवानों की टीम ने दोपहर बाद मूसाबार के बड़ुलिया गांव में कच्ची के खिलाफ छापा डालने पहुंचे ।पुलिस की गाड़ी देखते ही कच्ची कारोबारी भागने लगे।एक कारोबारी प्रसाद पुत्र रामलाल को पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।उसकी निशान देही पर गांव से दूर सरुआताल के तलहटी से भारी मात्रा में लहन नष्ट किया।दो गैलन में 25 लीटर कच्ची दारू बरामद कर कानूनी कार्यवाही किया।