Breaking News

खुशखबरी : बलिया में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अब 30 जून तक

खुशखबरी : बलिया में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अब 30 जून तक 


बलिया,  13 जून 2019  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिलें में 26 मई से 9 जून तक तक चलने वाला सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अब 30 जून तक चलाया जाएगा | हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक पंकज कुमार द्वारा जारी किये गये पत्र में बताया गया कि अत्यधिक गर्मी के कारण निर्जलीकरण और दस्त की स्थिति को देखते हुये यह पखवाड़ा 30 जून बढ़ाया गया है | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को डायरिया से बचाना है ताकि शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सके |
           कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डा० के० डी० प्रसाद ने सभी  ब्लॉक पीएचसी / सीएचसी चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिया कि  अत्यधिक  गर्मी को ध्यान में रखते हुए अभियान को 30 जून तक बढाया गया है | सभी आशा / एएनएम व सम्बन्धित लोग कार्यक्रम को 30 जून तक संचालित करें | इस पखवाड़े के अंतर्गत समस्त ऐसे परिवार को लक्षित किया गया है जिसमें पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे हों और दस्त रोग से ग्रसित हों | इसके साथ ही इस उम्र के कुपोषित बच्चों वाले परिवार को भी चिन्हित करने पर जोर दिया जा रहा है |
            नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर०सी०एच०) डा० राजनाथ ने बताया कि  जनपद में खासकर ग्रामीण इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत गावं में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चे  वाले समस्त घरों में भ्रमण करें एवं परिवार को परामर्श देने के साथ ही ओआरएस का एक पैकेट प्रति बच्चे के अनुसार प्रदान करें । इसके साथ ही गृह भ्रमण के दौरान आशा ओआरएस का घोल बनाने की विधि भी माताओं को सिखाएं ताकि बच्चे के परिजनों को ओआरएस का घोल बनाने के सही तरीकों की जानकारी हो सके ।