Breaking News

बलिया पुलिस को मिली भारी सफलता : प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व स्वाट टीम के द्वारा पकड़ी गयी 420 पेटी में 20160 शीशी शराब ,अनुमानित कीमत 40लाख रूपये , दो तस्कर गिरफ़्तार


बलिया पुलिस को मिली भारी सफलता : प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व स्वाट टीम के द्वारा पकड़ी गयी 420 पेटी में 20160 शीशी शराब ,अनुमानित कीमत  40लाख रूपये , दो तस्कर गिरफ़्तार
ए कुमार


बलिया 14 जून 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अबैध शराब माफियाओ व तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे दिनांक 14.06.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम, प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा राजधानी रोड माल्देपुर से बलिया शहर से होते हुए बिहार प्रान्त को जा
रही हरियाणा की ट्रक को पकड़ कर चेकिंग की गई तो उसमें भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब पकड़ी गई ।
 बताया जा रहा है कि  ट्रक नम्बर HR63 B5221 जब माल्देपुर मोड़ से आते हुए दिखायी दिया तो उसे रोकने का इशारा किया गया तो चन्द्रशेखर नगर मोड़ से 20-25 मीटर पहले ट्रक चालक व 01 अन्य व्यक्ति ट्रक से कूद कर भागने का प्रयास किये जिन्हें आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि ट्रक में अंग्रेजी शराब है ,तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम आश मोहम्मद (ट्रक चालक) पुत्र स्व0 अब्दुल खाँ तथा दूसरे ने अपना नाम वसीम पुत्र आश मोहम्मद निवासी सन्नौत थाना झंगिराबाद जनपद बुलंदशहर उ0प्र0 बताया। जामा तलाशी ली गयी तो इनके पास से 2475 रूपये बरामद हुए। ट्रक की तालाशी ली गयी तो ट्रक में 420 पेटी अवैध नाजायज शराब बरामद हुयी। पेटी को खोलकर चेक किया गया तो प्रत्येक पेटी में 48 शीशी, प्रत्येक शीशी में 180 ML मात्रा PARTY SPECIAL DELUXE WHISKY अंकित पाया गया। तत्पश्चाचात शराब के कागजात तलब किया गया तो बिलटी जिसपर Pan No. BAHPAO2676G रामा कृष्णा ट्रान्सपोर्ट सर्विस Plot No.58 Rana Park Siraspur Delhi 110040 Bill No. 275 अंकित है। ट्रक के कागजात मांगने पर ट्रक का कागज नहीं दिखा सका। कड़ाई से पुछताछ की गयी तो इऩके द्वारा बताया गया कि हमलोग हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर बिहार में ऊचे दामों पर बेच देते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 249/19 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 EX ACT के तहत अभियोग पंजिकृत किया गया है। तथा बरामद वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1 आश मोहम्मद (ट्रक चालक) पुत्र स्व0 अब्दुल खाँ निवासी सन्नौत थाना झंगिराबाद जनपद बुलंदशहर उ0प्र0
2.वसीम पुत्र आश मोहम्मद निवासी सन्नौत थाना झंगिराबाद जनपद बुलंदशहर उ0प्र0
बरामदगी
1. 01 अदद ट्रक संख्या HR63 B5221 ( कुल कीमत 20 लाख रूपये)
2. 420 पेटी में 20160 शीशी शराब PARTY SPECIAL DELUXE WHISKY
(अनुमानित कुल कीमत 40 लाख रुपये)
बरामदगी करने वाली टीम
1- विपिन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम।
2- उ0नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम।
3 -उ0नि0 संजय सरोज,का0 अतुल कुमार सिंह, का0 वेद प्रकाश दूबे, का0 आलोक सिंह, का0 विजय राय, का0 विजय यादव स्वाट टीम बलिया।
4- का0 राकेश यादव, का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया।