Breaking News

नगरा बलिया :अधिशाषी अभियंता , सहायक अभियंता पर भी भारी पड़े रसड़ा उपकेंद्र के विद्युत कर्मी ,450 गांवो के लोगो को 24 घंटे उमस में पकाया , नही शुरू की सप्लाई


 नगरा बलिया :अधिशाषी अभियंता , सहायक अभियंता पर भी भारी पड़े रसड़ा उपकेंद्र के विद्युत कर्मी ,450 गांवो के लोगो को 24 घंटे उमस में पकाया , नही शुरू की सप्लाई

संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 8 जून 2019 ।। विद्युत उप केंद्र रसड़ा के मनमानी के चलते साढ़े चार सौ गावों की विद्युत आपूर्ति लगभग चौबीस घंटे बाधित रही। विद्युत महकमे के आला अफसरों के निर्देश का भी असर रसड़ा के विद्युत कर्मियों के उपर नहीं पड़ा। जिससे महिला, पुरुष एवं बच्चों को उमश भरी रात जाग कर काटनी पड़ी। सबसे अधिक परेशानी बच्चो एवं रोगियों को हुई। शासन के निर्देश का असर भी रसड़ा विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों पर नहीं है। जिससे रोस्टर के विपरित मनमाने ढंग से बिजली का आना जाना लगा रहता है।
           विद्युत उपकेंद्र रसड़ा एवं नगरा के बीच 33 हजार वोल्ट की लाइन दौड़ाई गई है। कमतैला गांव के पास इस लाइन के किनारे ही एक ग्रामीण घर बना लिया है। शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति होते ही 33 हजार का तार कुछ नीचे लटक गया। इसकी शिकायत ग्रामीण ने रसड़ा विद्युत उपकेंद्र पर की कि तार टूट गया है। रसड़ा के कर्मियों ने सूचना पर विद्युत आपूर्ति काट दी। जिससे नगरा, सलेमपुर, एकइल विद्युत उपकेंद्र के साढ़े चार सौ गावों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई नगरा विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों के बिजली काटने का कारण पूछा तो बताया गया कि तार टूट गया है। नगरा के विद्युत कर्मी रात में ही लाइन की तार जांचने निकल पड़े तो तार कही नहीं टूटा था। इसकी जानकारी कर्मियों ने रसड़ा विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों को दी तो रसड़ा के कर्मियों ने बताया कि कमतैला गांव से तार टूटने की सूचना आई है। विद्युत कर्मी कमतैला गांव पहुंचे तो वहां ग्रामीण ने बताया कि विद्युत तार काफी नीचे आ जा रहा है। विद्युत कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया किन्तु वह कर्मियों की बात को नहीं माना और वहां पोल लगाने की जिद पर अड़ गया। कर्मियों द्वारा रात में असमर्थता व्यक्त करने के बाद भी ग्रामीण पोल लगाने के बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाली के लिए जिद पकड़ा रहा। इसकी जानकारी विद्युत कर्मियों ने नगरा के अवर अभियंता सत्यम गौड़ को दी। अवर अभियंता ने रसड़ा के अवर अभियंता से बात की लेकिन रसड़ा के विद्युत कर्मी बिजली सप्लाई नहीं दिए। इधर काफी उमस भरी गर्मी के कारण साढ़े चार सौ गावों के लोग बेचैन हो उठे। सबसे अधिक दिक्कत बच्चो, महिलाओं एवं रोगियों को हो रही थी। गर्मी से आजीज ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता बांसडीह को विद्युत बहाली हेतु सूचना दी। अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता के निर्देश का भी असर रसड़ा के विद्युत कर्मियों पर नहीं पड़ा। इधर गर्मी से रातभर ग्रामीण बिलबिलाते रहे। शनिवार को सुबह नगरा के विद्युत कर्मी पोल ले जाकर कमतैला गांव के पास खड़ा किए और लटक रहे तार को पोल से बांधा तब जाकर साढ़े चार सौ गावों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई। अवर अभियंता सत्यम गौड़ ने बताया कि रसड़ा से नगरा के बीच जो 33 हजार हाईवोल्टेज  की लाइन आ रही है ,कमतैला गांव के पास लाइन के पास ही एक ग्रामीण ने घर बना लिया है और उसके जिद के वजह से विद्युत आपूर्ति ठप्प हुई थी। रसड़ा विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों से अनुरोध किया गया लेकिन उनपर अनुरोध का कोई असर नहीं हुआ। जिस कारण क्षेत्र के लोगो को उमस एवं गर्मी में रात भर कष्ट उठाना पड़ा।