Breaking News

नईदिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के बाद देश के 5 बड़े राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, यूपी में 3 जुलाई तक पहुंचेगा मानसून

भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के बाद देश के 5 बड़े राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, यूपी में 3 जुलाई तक पहुंचेगा मानसून
ए कुमार

नईदिल्ली 29 जून 2019 ।।
भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में मुंबई के साथ-साथ गोवा और गुजरात में भारी की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा देश के 6 राज्यों के लिए बकायदा नारंगी रंग की चेतावनी जारी की गई है.

भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में मुंबई के साथ-साथ गोवा और गुजरात में भारी की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा देश के 6 राज्यों के लिए बकायदा नारंगी रंग की चेतावनी जारी की गई है. इसका मतलब इन जगहों पर सतर्कता बरतने और तैयार रहने की जरूरत है.
*इन राज्यों में मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में अगले महीने 2 तारीख तक भारी से भारी बारिश हो सकती है.*

 हालांकि, दिल्ली के साथ  उत्तर भारत के कई राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में बताया है कि इन इलाकों में मानसून एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा. इसके 3 जुलाई तक दस्तक देने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में पिछले 10 साल में 5वीं बार ऐसा होगा जब मानसून यहां देरी से पहुंचेगा. इससे पहले साल 2011 और 2012 में में भी देरी हुई थी.