बलिया : कोतवाली और स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी : लगभग 50 लाख की हिरोइन के साथ दो हुए गिरफ्तार
बलिया : कोतवाली और स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी : लगभग 50 लाख की हिरोइन के साथ दो हुए गिरफ्तार
बलिया 18 जून 2019 ।। अपने लगभग एक माह के अल्प कार्यकाल में शहर कोतवाल विपिन सिंह द्वारा सफलता की कहानी लगातार दुहरायी जा रही है । पहले लगभग 49 लाख का अवैध गांजा पकड़ना , फिर एक ट्रक अपमिश्रित अंग्रेजी शराब पकड़ना , सबसे बड़ी कामयाबी पूर्ववर्ती कोतवाल के निवास से चोरी हुई सरकारी पिस्टल और व्यक्तिगत पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी और इसमें संलिप्त 8 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की सफलता की कहानी थी ,में आज फिर एक कड़ी जुड़ गयी है । आज मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाल विपिन सिंह मय हमराह और स्वाट प्रभारी विनीत राय की टीम ने माल्देपुर मोड़ से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 ग्राम हीरोइन बरामद की है जिसकी बाजारू कीमत 50 लाख बतायी जा रही है । दोनो युवक पल्सर रंग काला up60 s 9526 से नरही से बलिया आ रहे थे । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूंछने पर एक ने अपना नाम नितेश कुमार राय पुत्र काशीनाथ राय निवासी नरही थाना नरही बलिया बताया तथा दूसरे ने विक्की चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी मिश्रनेउरी थाना कोतवाली बलिया बताया। कड़ाई से पूंछ-ताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हमारे पास लगभग 500ग्राम नाजायज हिरोइन है जिसे हमलोग बेचने के लिये ले जा रहे थे। उक्त व्यक्तियों की जामातलाशी ली गयी तो नितेश कुमार राय के कब्जे से 300 ग्राम अवैध हिरोइन व विक्की के कब्जे से 200 ग्राम अवैध हिरोइन कुल 500 ग्राम बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया ।
बरामदगी
1- 500 ग्राम अवैध हिरोइन ।
2- 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल रंग काला(UP60 S9526)
( बरामद अवैध हिरोइन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये)
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- नितेश कुमार राय पुत्र काशीनाथ राय निवासी नरही थाना नरही बलिया
2- विक्की चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी मिश्रनेउरी थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- विपिन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह ।
2- उ0नि0 औरंगजेब खाँ चौकी प्रभारी बिचलाघाट थाना कोतवाली मय हमराह।
3- उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी जापलिगंज थाना कोतवाली मय हमराह।
4- उ0नि0 विनित राय प्रभारी स्वाट मय टीम।
5- उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया ।
बलिया 18 जून 2019 ।। अपने लगभग एक माह के अल्प कार्यकाल में शहर कोतवाल विपिन सिंह द्वारा सफलता की कहानी लगातार दुहरायी जा रही है । पहले लगभग 49 लाख का अवैध गांजा पकड़ना , फिर एक ट्रक अपमिश्रित अंग्रेजी शराब पकड़ना , सबसे बड़ी कामयाबी पूर्ववर्ती कोतवाल के निवास से चोरी हुई सरकारी पिस्टल और व्यक्तिगत पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी और इसमें संलिप्त 8 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की सफलता की कहानी थी ,में आज फिर एक कड़ी जुड़ गयी है । आज मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाल विपिन सिंह मय हमराह और स्वाट प्रभारी विनीत राय की टीम ने माल्देपुर मोड़ से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 ग्राम हीरोइन बरामद की है जिसकी बाजारू कीमत 50 लाख बतायी जा रही है । दोनो युवक पल्सर रंग काला up60 s 9526 से नरही से बलिया आ रहे थे । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूंछने पर एक ने अपना नाम नितेश कुमार राय पुत्र काशीनाथ राय निवासी नरही थाना नरही बलिया बताया तथा दूसरे ने विक्की चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी मिश्रनेउरी थाना कोतवाली बलिया बताया। कड़ाई से पूंछ-ताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हमारे पास लगभग 500ग्राम नाजायज हिरोइन है जिसे हमलोग बेचने के लिये ले जा रहे थे। उक्त व्यक्तियों की जामातलाशी ली गयी तो नितेश कुमार राय के कब्जे से 300 ग्राम अवैध हिरोइन व विक्की के कब्जे से 200 ग्राम अवैध हिरोइन कुल 500 ग्राम बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया ।
बरामदगी
1- 500 ग्राम अवैध हिरोइन ।
2- 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल रंग काला(UP60 S9526)
( बरामद अवैध हिरोइन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये)
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- नितेश कुमार राय पुत्र काशीनाथ राय निवासी नरही थाना नरही बलिया
2- विक्की चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी मिश्रनेउरी थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- विपिन सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह ।
2- उ0नि0 औरंगजेब खाँ चौकी प्रभारी बिचलाघाट थाना कोतवाली मय हमराह।
3- उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी जापलिगंज थाना कोतवाली मय हमराह।
4- उ0नि0 विनित राय प्रभारी स्वाट मय टीम।
5- उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम बलिया ।