Breaking News

नगरा बलिया : क्षेत्र पंचायत की बैठक में 5.66 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृत


 क्षेत्र पंचायत की बैठक में 5.66 करोड़ की कार्य योजना स्वीकृत
संतोष द्विवेदी

नगरा ( बलिया) 12 जून 2019 : ब्लाक के डबाकरा हाल मे हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक मे 5.66 करोड रुपये की कार्य योजना स्वीकृत की गई। ईश वंदना व पिछली कार्यवाई की पुष्टि के साथ शुरु बैठक मे प्रधानमंत्री आवास , स्वच्छ भारत मिशन , महिलासशक्तिकरण , पौधरोपण , आयुष्मान भारत योजना , उज्जवला योजना आदि पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई। ताडीबडागांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार सिंह ने बैठक मे आपूर्ति विभाग , विद्युत विभाग , शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , जलनिगम , पशुपालन विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति का मामला उठाया जिस पर सर्व सम्मति से निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। रामपुर के प्रधान प्रतिनिधि मोतीलाल यादव ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र होते हुए भी एक भी लाभार्थियों का कार्ड न बनने व पीएम किसान सम्मान योजना की धनराशि किसी भी किसान को न मिलने का मुद्दा उठाया इसके जबाब मे सचिव, खंड विकास अधिकारी राम आशीष ने मुख्य चिकित्साधिकारी व एसडीएम बिल्थरारोड को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया। सिकरिया के प्रधान ओमप्रकाश यादव ने वृद्धावस्था पेंशन , विधवा पेंशन, शादी अनुदान के आवेदन पत्रों पर अनावश्यक बिलंब न कर यथा समय ब्लाक से संबंधित विभाग को अग्रसारित करने की मांग की इस पर बीडीओ ने आवश्यक कार्यवाई का भरोसा दिया। एडीओ पंचायत अवधेश कुमार पांडेय ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बन रहे शौचालयों की जानकारी देते हुए इस बात पर दुख व्यक्त किया कि गांवों के विकास के लिए जो संशाधन मिल रहे है उसका सदुपयोग न होकर दुरुपयोग हो रहा है। जानकारी दिया कि ब्लाक के 10 ग्राम पंचायतो मे सफाईकर्मियों की तैनाती नही है। इन गांवों मे शीघ्र ही सफाईकर्मियों की तैनाती की जाएगी। कहा कि इस ब्लाक के गांवों मे अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक नही है। उन्होने प्रिया शाफ्ट पर बिल बाउचर्स की फीडिंग की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की।  एडीओ एजी रमाकांत ने धान के बीजों की उपलब्धता व उस पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। बीडीओ राम आशीष ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे प्रदेश मे वृहद पौधरोपण अभियान की तैयारी चल रही है। इस ब्लाक मे 1.66 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार पौधरोपण के लिए व्यक्तिगत लाभार्थियों पर अधिक फोकस किया जाएगा.ताकि पौधो की उचित ढंग से देखरेख व उसकी सुरक्षा हो सके। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर बगैर भेदभाव के क्षेत्र का विकास किया जाएगा। बैठक मे सीडीपीओ विद्यावती , एपीओ विनय कुमार वर्मा , विजयेन्त प्रताप सिंह , दयाशंकर राय , एकलाख , पूनम सिंह , विनय कुमार मिश्र , अनिल यादव , प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रमुख अनिल सिंह व संचालन रमाकांत ने किया।