देवरिया : बलगम की जांच के लिए मांगे 5 हजार , तो किन्नर ने किया हंगामा
बलगम की जांच के लिए मांगे 5 हजार ,
तो किन्नर ने किया हंगामा
कुलदीपक पाठक
देवरिया 17 जून 2019 ।। जनपद के बाबू मोहन सिंह जिला चिकित्सालय के छय रोग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किन्नर अपने की दवा कराने आया था और बलगम जांच के लिए कर्मचारियों द्वारा पांच हजार रूपए मांगने पर जम कर हगामा किया और जिला अस्पताल मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सारे कर्मचारी अपने दफ्तर से बाहर निकल कर तमाशा देखने लगे और देखते ही देखते चारों तरफ भीड़ इकट्ठा हो गई। किन्नर सुनीता का आरोप है की मै अपने भाई का बलगम जांच करने के लिए आयी थी जहा बलगम जांच के लिए पहले डॉक्टर ने जांच के लिए पांच हजार रूपए की मांग की उसका कहना था की जिला अस्पताल में गरीबो के इलाज के लिए बनाया गया है बलगम जांच के लिए मांग रहे है ।
आपको बता दे की सुनीता नाम की एक किन्नर जिला अस्पताल में अपने भाई अमरजीत के बलगाम जांच करने के लिए मइल थाने के मगहरा से जिला अस्पताल के टीबी रोग विभाग में जांच के लिए आई थी |
इस बावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी धीरेन्दर कुमार का कहना है की जिला छय रोग अधिकारी से बात हुई है जांच कर कारवाही की जाएंगी।
तो किन्नर ने किया हंगामा
कुलदीपक पाठक
देवरिया 17 जून 2019 ।। जनपद के बाबू मोहन सिंह जिला चिकित्सालय के छय रोग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किन्नर अपने की दवा कराने आया था और बलगम जांच के लिए कर्मचारियों द्वारा पांच हजार रूपए मांगने पर जम कर हगामा किया और जिला अस्पताल मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सारे कर्मचारी अपने दफ्तर से बाहर निकल कर तमाशा देखने लगे और देखते ही देखते चारों तरफ भीड़ इकट्ठा हो गई। किन्नर सुनीता का आरोप है की मै अपने भाई का बलगम जांच करने के लिए आयी थी जहा बलगम जांच के लिए पहले डॉक्टर ने जांच के लिए पांच हजार रूपए की मांग की उसका कहना था की जिला अस्पताल में गरीबो के इलाज के लिए बनाया गया है बलगम जांच के लिए मांग रहे है ।
आपको बता दे की सुनीता नाम की एक किन्नर जिला अस्पताल में अपने भाई अमरजीत के बलगाम जांच करने के लिए मइल थाने के मगहरा से जिला अस्पताल के टीबी रोग विभाग में जांच के लिए आई थी |
इस बावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी धीरेन्दर कुमार का कहना है की जिला छय रोग अधिकारी से बात हुई है जांच कर कारवाही की जाएंगी।