Breaking News

बलिया : डीएम के औचक निरीक्षण में जेलर संग कैदियों की सांठगांठ की खुली पोल , कैदी के पास मिला 5 किग्रा ताजा मीट ,डीएम ने जेलर के खिलाफ लिखी चिट्ठी

बलिया : डीएम के औचक निरीक्षण में जेलर संग कैदियों की सांठगांठ की खुली पोल , कैदी के पास मिला 5 किग्रा ताजा मीट ,डीएम ने जेलर के खिलाफ लिखी चिट्ठी

बलिया 22 जून 2019: जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने शनिवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल की व्यवस्था में बड़ी कमी मिल गई। एक दुर्दांत अपराधी कुंटू सिंह के पास पांच किलो ताजा मीट मिल गया। इसके अलावा उसको वीआईपी ट्रीटमेंट भी किया जाता पाया गया। जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था पर सवाल करते हुए जेलर को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही जेलर पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया है।
जिलाधिकारी अचानक जिला जेल में पहुंच गए तो वहां कैदियों सहित जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। उन्होंने चारों तरफ भ्रमण कर बैरक, किचन और जेल अस्पताल की व्यवस्था को जांचा। निरीक्षण के दौरान ही एक दुर्दांत अपराधी कुंटू सिंह के पास पांच किग्रा ताजा मीट मिल गया। डीएम ने इस पर सवाल किया तो वहां मौजूद हर किसी ने चुप्पी साध ली। जिलाधिकारी ने जेलर के कार्रवाई के लिए प्रदेश मुख्यालय पर पत्र भेज दिया है।