भीमपुरा बलिया : पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का मुकदमा , पति समेत 5 को बनाया आरोपी , धरपकड़ के लिये प्रयास तेज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का मुकदमा , पति समेत 5 को बनाया आरोपी , धरपकड़ के लिये प्रयास तेज
वृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 24 जून 2019 ।। थाना क्षेत्र के जजौली गांव में विगत मंगलवार को संदिग्ध परिस्थियों में विवाहिता की मौत सर में चोट लगने के कारण ब्रेन हैमरेज से हुई थी। इसका खुलासा विवाहिता का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने किया। पीड़ित पक्ष ने ससुरालवालों के द्वारा विवाहिता को मारने पीटने का विजुवल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दिखाई। पुलिस ने इस मामले में रविवार की देर रात पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली।तथा आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दविश डालना शुरू कर दी है।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के गजियापुर निवासी चंद्रमां अपनी पुत्री राजनंदनी का विवाह 9 जून 2015 को थाना क्षेत्र के जजौली निवासी इंद्रभान के पुत्र सनोज के साथ की थी। शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने राजनंदनी को मायके भेज दिया। लड़की के पिता का आरोप था कि लड़की के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।पंचायत के बाद 14 जून को अपने दामाद सनोज के घर पहुचा दिया।जिसके दूसरे दिन सूचना मिली कि आपकी लड़की की तबीयत खराब हो गई है।हम सभी लोग अस्पताल पहुच गए इसी बीच विगत मंगलवार को मेरी पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस मौत को संदिग्ध देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज न कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार करने लगी।रिपोर्ट आने के बाद पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर कारवाही में जुट गई और सम्वन्धित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी।हालांकि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।इस संबंध में भीमपुरा थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि सिर में चोट आने की वजह से ब्रेन हेमरेज हुआ है जिससे पीड़िता की मौत हुई है।मृतिका के पिता चंद्रमा प्रसाद की तहरीर पर पति सनोज सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कवायद चल रही है।
मुकदमा अपराध संख्या--81/19
धारा---498A,304B,IPC व 3/4 डीपी एक्ट
आरोपी गण--- प्रतिवादी गण
1- सनोज पुत्र इन्द्रभान (पति)
2- फूलमती देवी पत्नी इन्द्रभान (सास)
3- इन्द्रभान पुत्र अज्ञात(ससुर)
4- मनोज पुत्र इन्द्रभान(जेठ)
5- सुनीता पत्नी मनोज(जेठानी)
ग्राम--जजौली, भीमपुरा, बलिया