बलिया : 5 जुलाई तक चलेगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा
5 जुलाई तक चलेगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा
बलिया, 27 जून 2019 ।। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत जिले के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 20 जून से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा चलाया जा रहा है । यह पखवाड़ा 5 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिशासी निदेशक, सिफ्सा द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से पखवाड़ा आयोजित करने के संबंध में जानकारी दी गयी थी ।
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (पीएमएमवीवाई) इमरान अहमद ने बताया कि शासन स्तर से बलिया जिले को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ कुल 37,824 लाभार्थियों को 30 जून तक देने का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष 26 जून तक कुल 29,855 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि इस योजना का मूल्यांकन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है इसलिए कार्य को समयानुसार सम्पादित करना आवश्यक है । वहीं शासन स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा एवं मूल्यांकन किया जा रहा है ।पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन जनपदों के प्रदेश स्तर पर प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करना बहुत जरूरी है ताकि जनपद का निर्धारित लक्ष्य समय से प्राप्त किया जा सके ।
क्या है योजना
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवंनोडल अधिकारी डा० राजनाथ ने बताया कि यह योजना पहली बार गर्भवती महिलाओं के लिए है । यह योजना गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है । इसके तहत पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये दिए जाते है । प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भवस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये दिए जाते है । सारे भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से किया जाता है जिसके लिए बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है । इस योजना का लाभ सही पात्र लोगों को मिल सकें इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में आशा के माध्यम से पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है ।
बलिया, 27 जून 2019 ।। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत जिले के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 20 जून से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पखवाड़ा चलाया जा रहा है । यह पखवाड़ा 5 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिशासी निदेशक, सिफ्सा द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से पखवाड़ा आयोजित करने के संबंध में जानकारी दी गयी थी ।
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (पीएमएमवीवाई) इमरान अहमद ने बताया कि शासन स्तर से बलिया जिले को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ कुल 37,824 लाभार्थियों को 30 जून तक देने का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष 26 जून तक कुल 29,855 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि इस योजना का मूल्यांकन प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है इसलिए कार्य को समयानुसार सम्पादित करना आवश्यक है । वहीं शासन स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा एवं मूल्यांकन किया जा रहा है ।पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन जनपदों के प्रदेश स्तर पर प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करना बहुत जरूरी है ताकि जनपद का निर्धारित लक्ष्य समय से प्राप्त किया जा सके ।
क्या है योजना
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवंनोडल अधिकारी डा० राजनाथ ने बताया कि यह योजना पहली बार गर्भवती महिलाओं के लिए है । यह योजना गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है । इसके तहत पंजीकरण कराने के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपये दिए जाते है । प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर (गर्भवस्था के छह माह बाद) दूसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किश्त के रूप में दो हजार रूपये दिए जाते है । सारे भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते मे डीबीटी के माध्यम से किया जाता है जिसके लिए बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है । इस योजना का लाभ सही पात्र लोगों को मिल सकें इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में आशा के माध्यम से पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है ।