Breaking News

बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आवास से चोरी हुई कोतवाल की सरकारी व व्यक्तिगत दोनो पिस्टल हुई बरामद ,6 आरोपी गिरफ्तार , मुख्य आरोपी अभी भी फरार


बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आवास से चोरी हुई कोतवाल की सरकारी व व्यक्तिगत दोनो पिस्टल हुई बरामद ,6 आरोपी गिरफ्तार , मुख्य आरोपी अभी भी फरार 



बलिया 8 जून 2019 ।। शहर कोतवाली के कोतवाल आवास से दिन में ही विगत 3 मई को ताला तोड़कर चोरी करके दो पिस्टल और कारतूस की चोरी की घटना का आज कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अनावरण कर दिया । जबकि चोरी करने वाला मुख्य अभियुक्त खुर्शीद निवासी बहेरी थाना कोतवाली बलिया जो स्मैकिया भी है, फरार है । पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने आज पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के माध्यम से इसका खुलासा किया । गिरफ्तार आरोपियों के पास से तत्कालीन शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय की व्यक्तिगत और सरकारी दोनो पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए है । चोरी गये 01 अदद ग्लाक पिस्टल (सरकारी) 9 mm व 06 अदद जिन्दा कारतूस 09mm व 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 36 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद व नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व खरीद बिक्री के 85700 रू नगद इनके पास से गिरफ्तार हुए है । बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर कि कोतवाली परिसर से चोरी किये गये असलहे की खरीद बिक्री के सिलसिले में कुछ अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के धरीक्षण दास की कुटिया पर एकत्रित हुए है , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विपिन सिंह मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह तथा प्रभारी सर्विलांस टीम व निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय की संयुक्त टीम धरीक्षण बाबा की कुटिया स्थित एक खंडहरनुमा मकान
पर पहुंचे तो आरोपी पुलिस टीम पर फायर झोकते हुए भागने लगे जिसको खेतो में दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । जबकि मनीष कुमार सिंह को स्वाट टीम द्वारा रेपुरा से पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह फायर करते हुए भागने लगा । मनीष सिंह की गोली से एक जवान मरते मरते बचा ।  गिरफ्तार किये गए अपराधियो के नाम क्रमशः आयुष कुमार राय ,मनोज कुमार चौबे, विजय कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू, राकेश कुमार गुप्ता, अभिषेक भट्ट उर्फ पिन्टू , मनीष कुमार सिंह  है। आयुष कुमार राय के पास से काले रंग की पिस्टल 9mm व मैगजीन तथा 06 अदद जिन्दा कारतूस 9 mm बरामद हुआ। मनोज कुमार चौबे के पास से .32 बोर पिस्टल मय मैगजीन व 10 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। तथा विजय कुमार गुप्ता के पास से 01 अदद कट्टा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 79000 रू पिस्टल खरीद फरोख्त का बरामद हुआ। राकेश कुमार गुप्ता के पास से 10 अदद कारतूस .32 बोर व 2700 रू कारतूस बिक्री के बरामद हुए। अभिषेक भट्ट के पास से .32 बोर के 06 कारतूस बरामद हुए। मनीष कुमार सिंह के पास से 10 कारतूस .32 बोर बरामद हुआ।इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. आयुष कुमार राय पुत्र जितेन्द्र राय निवासी रैपुरा थाना हल्दी बलिया ।
2. मनोज कुमार चौबे पुत्र कृष्णाकान्त चौबे निवासी सीताकुण्ड बहादुरपुर थाना हल्दी बलिया।
3. विजय कुमार गुप्ता उर्फ पप्पू पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी शिवरामपुर थाना दुबहड़ बलिया।
4. राकेश कुमार गुप्ता पुत्र शारदा प्रसाद गुप्ता निवासी स्टेशन रोड थाना कोतवाली बलिया।
5. अभिषेक भट्ट उर्फ पिन्टू पुत्र रविन्द्र नाथ भट्ट निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली बलिया।
6. मनीष कुमार सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी टाउनहाल थाना कोतवाली बलिया ।
बरामदगी:
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. *01 अदद पिस्टल ग्लाक (सरकारी) 9mm व 06 अदद जिन्दा कारतूस 9 mm।*
3. 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 36 अदद जिन्दा कारतूस .32बोर ।
4. 85700 रूपये खरीद फरोख्त के।
आपराधिक इतिहासः-
1. अभिषेक भट्ट उर्फ पिन्टू पुत्र रविन्द्र नाथ भट्ट निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली बलिया
मु0अ0सं0 253/08 धारा 498ए,304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना कोतवाली बलिया
2. मनोज कुमार चौबे पुत्र कृष्णाकान्त चौबे निवासी सीताकुण्ड बहादुरपुर थाना हल्दी बलिया।
मु0अ0सं0 51/12 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया
अनावरित अभियोग:-
1.मु0अ0सं0 196/19 धारा 454,380,411 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
2.मु0अ0सं0   -19  धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बलिया
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम:-
1. निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय पुलिस आफिस बलिया।
2. प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह थाना कोतवाली बलिया।
3. उ0नि0 विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम ।
4. उ0नि0 संजय सरोज स्वाट टीम मय टीम ।
.5. उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम मय टीम ।