गोरखपुर में खनन माफियाओं केआतंक पर चली प्रशासनिक चाबुक , 6 गाड़ियां हुई सीज
गोरखपुर में खनन माफियाओं केआतंक पर चली प्रशासनिक चाबुक , 6 गाड़ियां हुई सीज
ए कुमार
गोरखपुर 9 जून 2019 ।।चिलुआताल थाना अंतर्गत ग्राम सभा नवापार के खेतों में अवैध तरीके से ट्राली ट्रैक्टर लगा कर लोडर से रात्रि में खनन कराके टालियो में मिट्टी भर रहे थे।
मालूम हो कि उसी रास्ते काश्तकार सिहोरवा निवासी पप्पू गुप्ता देर रात गोरखपुर से अपने घर जा रहा था देखा कि हमारे खेत से खनन माफिया मिट्टी खनन करा रहे हैं तत्काल सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित को सूचना देकर अवगत कराया सदर तहसीलदार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चिलुआताल को अवगत करा कर कार्यवाही करने को कहा थाना प्रभारी चिलुआताल अपने हमराहीयो तथा चौकी इंचार्ज मजनू को सूचना देते हुए दोनों तरफ से मिट्टी खनन कर रहे खनन माफियाओं को घेर कर खनन कर रहे एक लोडर 6 ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवरों सहित पकड़ कर मजनू चौकी पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बंद कर दिये । इसी तरह जनपद के और भी हिस्सों में खनन माफिया आतंक मचाए हुए हैं।
ए कुमार
गोरखपुर 9 जून 2019 ।।चिलुआताल थाना अंतर्गत ग्राम सभा नवापार के खेतों में अवैध तरीके से ट्राली ट्रैक्टर लगा कर लोडर से रात्रि में खनन कराके टालियो में मिट्टी भर रहे थे।
मालूम हो कि उसी रास्ते काश्तकार सिहोरवा निवासी पप्पू गुप्ता देर रात गोरखपुर से अपने घर जा रहा था देखा कि हमारे खेत से खनन माफिया मिट्टी खनन करा रहे हैं तत्काल सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित को सूचना देकर अवगत कराया सदर तहसीलदार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चिलुआताल को अवगत करा कर कार्यवाही करने को कहा थाना प्रभारी चिलुआताल अपने हमराहीयो तथा चौकी इंचार्ज मजनू को सूचना देते हुए दोनों तरफ से मिट्टी खनन कर रहे खनन माफियाओं को घेर कर खनन कर रहे एक लोडर 6 ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवरों सहित पकड़ कर मजनू चौकी पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बंद कर दिये । इसी तरह जनपद के और भी हिस्सों में खनन माफिया आतंक मचाए हुए हैं।