लखनऊ : 7000₹ प्रतिमाह की दर से अंशकालिक अनुदेशकों का माह अप्रैल व मई 2019 का मानदेय जारी , प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 29441 अनुदेशकों के लिये 41 करोड़ 21 लाख 74 हजार धनराशि अवमुक्त
7000₹ प्रतिमाह की दर से अंशकालिक अनुदेशकों का माह अप्रैल व मई 2019 का मानदेय जारी , प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 29441 अनुदेशकों के लिये 41 करोड़ 21 लाख 74 हजार धनराशि अवमुक्त
ए कुमार
लखनऊ 29 जून 2019 ।। प्रदेश के सभी अंशकालिक अनुदेशकों के लिये खुशखबरी है । इनके माह अप्रैल और मई 2019 के मानदेय 7 हजार रुपये प्रतिमाह को अपर परियोजना निदेशक , उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के द्वारा जारी करने की सूचना सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गयी है । इस कार्यालय के पत्रांक अंश0अनु0/मानदेय/1159/2019-20 दिनांक 28 जून 2019 के द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि धनराशि की प्राप्ति , प्रतिमाह व्यय व अवशेष धनराशि की सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को भेजने के आदेश के साथ यह भी कहा गया कि सभी अनुदेशकों के मानदेय उनके वास्तविक उपस्थिति के अनुसार सीधे उनके खातों में NEFT/RTGS के माध्यम से भेजा जाय । साथ ही यह भी कहा गया है कि माह दिसंबर 2018 तक का समस्त मानदेय पत्रांक अंश0अनु0/मानदेय/5346/2018-19 दिनांक 14 फरवरी 2019 के माध्यम से पहले ही भेजा जा चुका है ।
बता दे कि पूरे प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कला शिक्षा के 10382 , स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के 11150 और कार्यानुभव शिक्षा के 7909 अंशकालिक अनुदेशक कार्यरत है । इन कुल 29441 अनुदेशकों के दो माह के मानदेय के लिये 41 करोड़ 21 लाख 74 हजार रुपये शासन ने अवमुक्त किया है ।
बता दे कि बलिया में कला शिक्षा में 150 , स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा में 218 और कार्यानुभव शिक्षा में 165 अनुदेशक (कुल 533) , आजमगढ़ में कला शिक्षा में 317 ,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा में 336 और कार्यानुभव शिक्षा में 253 (कुल 906),गाजीपुर में कला शिक्षा के 171, स्वास्थ्य एवं शारिरिक शिक्षा के 178 और कार्यानुभव शिक्षा के 119 (कुल 468), गोरखपुर में कला शिक्षा में 196 ,स्वास्थ एवं शारिरिक शिक्षा के 212 और कार्यानुभव के 159 (कुल 567) और लखनऊ में कला शिक्षा के 131 , स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के 157 और कार्यानुभव शिक्षा में 98 (कुल 386) अंश कालिक अनुदेशक कार्यरत है ।
ए कुमार
लखनऊ 29 जून 2019 ।। प्रदेश के सभी अंशकालिक अनुदेशकों के लिये खुशखबरी है । इनके माह अप्रैल और मई 2019 के मानदेय 7 हजार रुपये प्रतिमाह को अपर परियोजना निदेशक , उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के द्वारा जारी करने की सूचना सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गयी है । इस कार्यालय के पत्रांक अंश0अनु0/मानदेय/1159/2019-20 दिनांक 28 जून 2019 के द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि धनराशि की प्राप्ति , प्रतिमाह व्यय व अवशेष धनराशि की सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को भेजने के आदेश के साथ यह भी कहा गया कि सभी अनुदेशकों के मानदेय उनके वास्तविक उपस्थिति के अनुसार सीधे उनके खातों में NEFT/RTGS के माध्यम से भेजा जाय । साथ ही यह भी कहा गया है कि माह दिसंबर 2018 तक का समस्त मानदेय पत्रांक अंश0अनु0/मानदेय/5346/2018-19 दिनांक 14 फरवरी 2019 के माध्यम से पहले ही भेजा जा चुका है ।
बता दे कि पूरे प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कला शिक्षा के 10382 , स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के 11150 और कार्यानुभव शिक्षा के 7909 अंशकालिक अनुदेशक कार्यरत है । इन कुल 29441 अनुदेशकों के दो माह के मानदेय के लिये 41 करोड़ 21 लाख 74 हजार रुपये शासन ने अवमुक्त किया है ।
बता दे कि बलिया में कला शिक्षा में 150 , स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा में 218 और कार्यानुभव शिक्षा में 165 अनुदेशक (कुल 533) , आजमगढ़ में कला शिक्षा में 317 ,स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा में 336 और कार्यानुभव शिक्षा में 253 (कुल 906),गाजीपुर में कला शिक्षा के 171, स्वास्थ्य एवं शारिरिक शिक्षा के 178 और कार्यानुभव शिक्षा के 119 (कुल 468), गोरखपुर में कला शिक्षा में 196 ,स्वास्थ एवं शारिरिक शिक्षा के 212 और कार्यानुभव के 159 (कुल 567) और लखनऊ में कला शिक्षा के 131 , स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के 157 और कार्यानुभव शिक्षा में 98 (कुल 386) अंश कालिक अनुदेशक कार्यरत है ।