देवरिया पुलिस की एक और सफलता : आठ लाख कीमत के 73 गुमशुदा मोबाइल किया बरामद ,मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
देवरिया पुलिस की एक और सफलता : आठ लाख कीमत के 73 गुमशुदा मोबाइल किया बरामद ,मोबाइल स्वामियों को किया गया सुपुर्द
कुलदीपक पाठक
देवरिया 8 जून 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु साइबर सेल देवरिया को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी का कार्य सौंपा गया था। जिसमें साइबर सेल टीम ने आज 73 मोबाईल बरामदगी कर आवेदको को गुमशुदा मोबाइल बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक शीशपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आज 73 मोबाइल बरामद कर साइबर सेल ने गुमशुदगी का एप्लीकेशन लिए गए लोगों में वितरण किया है जिसकी लगभग 8 लाख बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में रहे पुलिस अधीक्षक देवरिया एन कोलांची ने यह मुहिम जारी की थी और आज चौथी बार 73 मोबाइल बरामद कर लोगों में बांटा गया है जिसको पाकर आवेदकों के चेहरे खिल उठे हैं।बरामद करने वाली टीम में
उ0नि0 घनश्याम सिंह प्रभारी साइबर सेल देवरिया,आरक्षी चन्द्रशेखर यादव साइबर सेल देवरिया, आरक्षी दीपक सोनी साइबर सेल देवरिया, महिला आरक्षी आरफिन साइबर सेल देवरिया, महिला आरक्षी प्रिया साइबर सेल देवरिया आदि रहे।
बरामद मोबाईल फोन का में 17 अलग-अलग कम्पनियो के 73 मोबाइल में क्रमशः-------
01-MI 23
02-SAMSUNG 17
03-VIVO 10
04-Panasonic 01
05-real me 01
06-Honor 02
07-unitel 01
08-HTC 01
09-Oppo 05
10-lyf 01
11-Gione 01
12-Karbon 01
13-Lenovo 01
14-i-tell 01
15-Asus 01
16-Tecno 03
17-Lava 03