Breaking News

गोरखपुर में सातवें दिन भी खाद्य विभाग की चली छापेमारी , 8 नमूने लिये , अबतक 51 नमूने भेजे गये है लैब

 गोरखपुर में सातवें दिन भी खाद्य विभाग की चली छापेमारी , 8 नमूने लिये , अबतक 51 नमूने भेजे गये है लैब
ए कुमार

गोरखपुर 30 जून 2019 ।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने आम जनता को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य विशेषकर आइसक्रीम कुल्फी फालूदा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर दुध व दुग्ध उत्पादन के नमूने लेने का आदेश प्राप्त हुआ था। जिस के क्रम में अभिहित अधिकारी अजीत कुमार के निर्देशन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 8 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला के लिए जांच हेतु भेजा गया ।  टीम ने गोरखपुर से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर गोरक्ष नीर ब्रांड का एक नमूना नकहा कोलाहवा स्थित निर्माण इकाई से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर गैलेक्सी ब्रांड का एक नमूना बहुरीपार  बांसगांव से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर एक्वा सुपर ब्रांड पाउच का एक नमूना भैंस के दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया।  पल्हेपार खजनी व बनकटवा पीपीगंज स्थित निर्माण इकाई से आइसक्रीम घोल का एक एक नमूना संग्रहित किया गया । हरनाथपुर चौराहा पीपीगंज चीनी की मिठाई का एक नमूना तथा तिघरा पीपीगंज से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर एक्वा सुपर ब्रांच का एक नमूना संग्रहित किया गया ।अभियान के दौरान अब तक कुल 51 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है । कार्रवाई के दौरान टीम ने फूड सेफ्टी वैन के बारे में आम नागरिकों को जागरूक भी किया गया । कार्रवाई में  खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय इंद्रेश प्रसाद नरेश कुमार तिवारी अजय कुमार सिंह सूचित प्रसाद नरेंद्र कुमार नत्थू कुशवाहा सतीश कुमार सिंह प्रतिमा त्रिपाठी शामिल रही।