Breaking News

बलिया : सघन टीबी रोगी खोज अभियान का समापन : जिले में खोजे गए 81 नए टीबी के मरीज

बलिया : सघन टीबी रोगी खोज अभियान का समापन :
जिले में खोजे गए 81 नए टीबी के मरीज


बलिया, 24 जून 2019 ।। विगत 10 जून से शुरू हुए सघन टीबी रोगी खोजी अभियान का समापन हुआ, 19 जून तक चलाये गए अभियान में जनपद में 81 नए टीबी के मरीज खोजे गए।
      जिला क्षय रोग अधिकारी डा० के०डी० प्रसाद ने बताया कि सघन टीबी रोगी खोजी अभियान में 3.67 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी | इनमें 1,963 लोग संभावित पाये गये | इन लोगों की बलगम की जांच करायी गयी जिसमें 81 लोगों में टीबी की बीमारी पायी गयी | तत्काल प्रभाव से 81 मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है |
      डा० के०डी० प्रसाद ने बताया कि यह अभियान 22 जून तक चलना था लेकिन समय से पूर्व ही निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गयी | सघन टीबी रोगी खोज अभियान के तहत घर-घर जाकर टीबी रोगियों की खोज की गयी | हर घर के सभी सदस्यों की प्राथमिक जांच विभाग की प्रशिक्षित टीम द्वारा की गयी | उन्होंने बताया कि विभाग की टीमें पूरे मनोयोग से इस काम क्षेत्रों का दौरा किया साथ ही लोगों को बताया कि हर व्यक्ति की टीबी की जांच ‘क्यों जरुरी है’ | उन्होंने बताया कि टीबी का एक मरीज 10 से 15 लोगों को संक्रमित कर देता है इसलिए टीबी के मरीज की जल्दी पहचान होने के बाद तत्काल उसका उपचार शुरू होना जरूरी है ।