Breaking News

मऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 9जून 2019 को हुई हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार ,आलाकत्ल पिस्टल,जिंदा कारतूस,5 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

मऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 9जून 2019 को हुई हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार ,आलाकत्ल पिस्टल,जिंदा कारतूस,5 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

मधुबन मऊ 21 जून 2019 ।।
जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब  20 जून की  रात्रि में मुखबिर की सूचना पर मिथलेश उर्फ लालू यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी दुबारी (पालपुरा)थाना मधुबन मऊ को एक अन्य साथी के साथ मोटर साईकिल से दोहरी घाट जाते समय बनियाबान तिराहे के पास घेराबंदी करके खड़ी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गये । पुलिस टीम द्वारा रोकने पर गाड़ी छोड़कर भागने लगे लेकिन पीछे बैठे व्यक्ति के घायल होने के कारण भाग नही पाया और  तिराहे से 15 कदम की दूरी पर जाते-जाते सिपाह रोड पर ही पकड़ लिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस पार्टी ने काफी दूर तक पीछा किया परन्तु भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मिथलेश उर्फ लालू यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी दुबारी (पालपुरा) थाना मधुबन मऊ बताया तथा भागने वाले का नाम पता सोनू यादव पुत्र स्व लल्लन यादव निवासी मधुबनी थाना बैरिया जिला बलिया बताया। चूँकि मिथलेश यादव पकड़ा गया जिसकी नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो दाहिने तरफ कमर में खोसा हुआ एक अदद पिस्टल 32 बोर का मिला जिसके मैंगजीन को खोलकर देखा गया तो उसमें दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर का मिला जबकि पैंट के बायी जेब में एक अदद खोखा कारतूस मिला तथा पहने हुए सर्ट पैन्ट के जेब से तीन अदद मोबाईल जिसमें दो अदद काले रंग की व एक अदद सफेद काले रंग की है। काले रंग की दो मोबाईल है, जिसमें एक एम0आई कम्पन्नी तथा दूसरा जीओनी कम्पन्नी का है जबकि तीसरा सैमसंग कम्पन्नी का है जो आगे से सफेद व बैक कवर काला है, बरामद हुआ, जैसे ही तीनो मोबाईल बरामद हुआ तभी अभि0 लालू यादव कहने लगा कि साहब कुछ समय के लिए मोबाईल दे दीजिये क्योंकि इस मोबाईल में जेल में बन्द अभियुक्त अजीत यादव पुत्र स्व0 चन्द्रिका यादव निवासी ताहिरपुर थाना रानीपुर मऊ से चैटिंग वाइस काल है उसे डिलीट कर दूँ। चूँकि मोबाईल में मुकदमे से सम्बन्धित साक्ष्य है, अतः मोबाईल को तत्काल साक्ष्य के कारण कब्जा पुलिस ने लेकर सफेद फोम कवर में रखकर सीलवर फाईल में रखकर एक सफेद प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर सर्वमुहर कर नमुना मुहर तैयार किया गया तथा उक्त मोबाईल को साक्ष्य हेतु फारेन्सिक लैब भेजा जायेगा तथा थाना स्थानीय पुलिस मुखबिर की सूचना पर घटना में  संलिप्त मुन्ना यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी भेड़कुल सुल्तानपुर थाना मधुबन मऊ को दबिश देकर गिरफ्तार कर कब्जे से 02 मोबाईल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में उक्त अभियुक्तगणों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर हत्या कराना स्वीकार किया गया तथा इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 226/19  धारा 302,307,109 भादवि व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायलय किया गया।

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु  10000/रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1.मिथलेश उर्फ लालू यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी दुबारी(पालपुरा) थाना मधुबन मऊ।
2.मुन्ना यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी भेड़कुल सुल्तानपुर थाना मधुबन मऊ।
बरामदगी
1. एक पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 32 बोर।
2. 05 अदद मोबाइल फोन।
3. एक मोटर साइकिल(यूपी 32 एफएफ 3739)।
(मु0अ0सं0 252/19 धारा 411,414,419,420,467,468,471भादवि से सम्बन्धित)।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम
 प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह थाना मधुबन, उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा स्वाट टीम, हे0का0 जवाहर सरोज, हे0का0 ज्ञानचन्द मौर्या, का0सर्वेश यादव, का0, अनील यादव, का0 नीरज शर्मा, का0 सुशील यादव, का0 संजय सिंह, का0 विजय कुमार सिंह, का0 अविनाश वर्मा, का0 विवेक कुमार पाण्डेय, हे0का0 रवि मौर्या, का0 संजय यादव थाना मधुबन मऊ।