लखनऊ :तीन हजार का वीआईपी नंबर 93,500 में हुआ नीलाम, दूसरे चरण में 74 विभिन्न वीआईपी नंबरों के लिए लगी बोली
लखनऊ :तीन हजार का वीआईपी नंबर 93,500 में हुआ नीलाम, दूसरे चरण में 74 विभिन्न वीआईपी नंबरों के लिए लगी बोली
ए कुमार
एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उम्मीद से अधिक बोली लगाकर वाहन मालिकों ने नंबरों को खरीदा। यह पहला मौका था, जब तीन हजार रुपये के बेस प्राइज के नंबर पर इतनी अधिक बोली लगाई गई है। इससे पहले सबसे अधिक बोली 0001 नंबर पर लगती रही है।
ए कुमार
लखनऊ 9 जून 2019 ।।
वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी ने शनिवार को यूपी 32 केटी 5252 नंबर 93,500 रुपये में बिका। जबकि इस नंबर का बेस प्राइस महज तीन हजार रुपये है। अनिल कुमार ने सर्वाधिक बोली लगाकर इस नंबर को अपने नाम कर लिया। वहीं ई-नीलामी में 74 अलग-अलग नंबरों के लिए सौ से अधिक वाहन मालिकों ने हिस्सा लिया।एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उम्मीद से अधिक बोली लगाकर वाहन मालिकों ने नंबरों को खरीदा। यह पहला मौका था, जब तीन हजार रुपये के बेस प्राइज के नंबर पर इतनी अधिक बोली लगाई गई है। इससे पहले सबसे अधिक बोली 0001 नंबर पर लगती रही है।