Breaking News

अयोध्या : बोले उद्धव ठाकरे : कानून बनाओ मंदिर बनाओ,मंदिर तोड़ने में जैसे आगे थे वैसे ही बनाने में भी रहेंगे आगे

अयोध्या : बोले उद्धव ठाकरे :  कानून बनाओ मंदिर बनाओ,मंदिर तोड़ने में जैसे आगे थे वैसे ही बनाने में भी रहेंगे आगे
ए कुमार

अयोध्या 16 जून 2019 ।। 

अयोध्या में शिवसेना सांसदों और परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने के बाद पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल (सोमवार) से संसद सत्र शुरू हो रहा है जिसके लिए हम सभी यहां भगवान राम के दर्शन करने आए हैं। हमें पूरा भरोसा है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा।
ठाकरे ने कहा कि हिंदू समाज की एकता जरूरी है। इसलिए शिवसेना ने कभी भी महाराष्ट्र के बाहर चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने कहा कि ढांचा तोड़ने में भी हम आगे थे और राम मंदिर बनाने में भी हम आगे रहेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हिंदुओं को मजबूत करने वाली सरकार है। देश का हिंदू समाज एक हो रहा है जो कि अच्छी बात है। हम यहां रामलला का आशीर्वाद लेने आए हैं। हमारा बार-बार अयोध्या आने का मन करता है।

ठाकरे ने कहा, अयोध्या मुद्दा लंबे वक्त से सुप्रीम कोर्ट में है। अब केंद्र में मजबूत सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में साहस है कि वह फैसला ले सकें। अगर केंद्र सरकार राम मंदिर पर अध्यादेश लाती है तो हम जरूर इसका समर्थन करेंगे।

'देखो, देखो कौन आया शिवसेना का शेर आया...' के नारे लगे

उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में अपने परिवार व पार्टी सांसदों संग रामलला के दर्शन किए। संतों ने परिसर में पहुंचने पर माला पहनाकर उद्घव का स्वागत किया। इस दौरान शिवसेना सांसदों ने 'देखो, देखो कौन आया शिवसेना का शेर आया...' के नारे लगाए।

दर्शन के लिए जाते वक्त पार्टी के सांसदों ने कहा कि अब इंतजार खत्म होना चाहिए अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। समय अनुकूल है। उद्घव ठाकरे 11 बजे मीडिया से भी मुखातिब होंगे। उद्धव ठाकरे व सभी सांसदों को राज्य अतिथि का दर्जा मिला है।

शिवसेना के सांसद शनिवार देर रात ही अयोध्या पहुंच गए थे। वे पंचशील होटल में रुके। सांसदों का कहना है कि वे रामलला के धरती पर आकर खुद को धन्य मानते हैं।

शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख अभय द्विवेदी ने बताया कि अभी तक शिवसेना के केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत, सांसद संजय यादव, सांसद सदाशिव लोखंडे व सांसद ओम राजे सहित कुछ अन्य सांसद पहुंच गए हैं।

सांसद संजय यादव ने अमर उजाला से बात में कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने यह शिवसेना ही नहीं, संपूर्ण भारत का हिंदू समाज चाहता है ।

 हमारे लिए मोदी व शाह ही सुप्रीम कोर्ट : शिवसेना
अयोध्या पहुंचने पर उद्घव ठाकरे का हुआ स्वागत।
अयोध्या पहुंचने पर उद्घव ठाकरे का हुआ स्वागत
राम मंदिर के मुद्दे पर शिवसेना ने कहा है कि सभी मसले सुप्रीम कोर्ट से हल नहीं होते, जनता की अदालत सबसे बड़ा न्यायालय होती है। सरकार मजबूत है और सभी समस्याओं का समाधान निकाल सकती है। हमारे लिए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट हैं।

राउत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में ही राममंदिर बनेगा। राम मंदिर मामले पर भाजपा ही रूपरेखा तय करेगी, हम केवल घटक दल हैं। राममंदिर के लिए सरकार को याद दिलाने की जरूरत नहीं है, 2019 का जो बहुमत मिला है वह राममंदिर निर्माण के लिए ही मिला है। अगला चुनाव राममंदिर मुद्दे पर नहीं लड़ा जाएगा। रामलला हमारे लिए राजनीति का नहीं, बल्कि आस्था का विषय हैं। मंदिर का नारा न तो शिवसेना भूली है और न ही आरएसएस, विहिप व भाजपा सबको याद है।