...तो क्या बलिया के बिजली विभाग में सीएम के आदेश की भी परवाह नही ? प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारी दोनो के बिजली विभाग के होने के वावजूद नही बदल रहे ट्रांसफार्मर
...तो क्या बलिया के बिजली विभाग में सीएम के आदेश की भी परवाह नही ? प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारी दोनो के बिजली विभाग के होने के वावजूद नही बदल रहे ट्रांसफार्मर
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 27 जून 2019 ।। सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता भी बोलने लगे कि सूबे में योगी जी की हनक नहीं है।48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश हवा हवाई साबित हो रहा है। आइजीआरएस पर भी शिकायत का असर अफसरों पर नहीं है। यह तब और हास्यास्पद स्थिति है जब जनपद के
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा स्वयं ऊर्जा मंत्री है जबकि प्रभारी अधिकारी सी पांडियन सी भी बिजली विभाग के एमडी है । ऐसे में अगर जनपद मुख्यालय पर ही जिला अस्पताल की बिजली बनने में तीन दिन लग जाती हो तो कैसे देहात के क्षेत्रों में 48 घण्टे के अंदर जले ट्रांसफार्मर कैसे बदल जाते ?
हम बात कर रहे है नगरा थाना क्षेत्र के वीर चंद्रहा गांव का ,जिसका ट्रांसफार्मर 23 जून से ही फूंका पड़ा है। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं ने टोल फ्री नंबर पर विद्युत महकमे को दे दी। इस जानकारी का असर महकमे पर नहीं हुआ तो भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने आईजीआरएस पर इसकी शिकायत की। इसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। ट्रांसफार्मर फुंका होने के कारण इससे जुड़े उपभोक्ताओं की दिन का चैन व रात की नींद छिन गई है। उमस के कारण लोग परेशान है। वहीं आटा चक्की बन्द पड़ी है। टीवी तथा पंखे आदि घरों में शो पीस बने है। मोबाइल भी चार्ज न होने के कारण लोगो से सम्बन्ध कटे हुए है। भाजपा नगरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने कहा कि योगी जी के निर्देशो का असर अफसरों पर नहीं है। अफसर बेलगाम हो चुके है। आईजीआरएस पर की गई शिकायत भी बेअसर साबित हो रही है। अवर अभियंता सत्यम गौड़ ने बताया कि उपभोक्ता 1912 पर शिकायत करेंगे और ठीकेदार ट्रांसफार्मर लाएगा, लगाएगा और जला हुआ ट्रांसफार्मर लेकर जाएगा। यह ठीकेदार की लापरवाही है।