नगरा बलिया : चोर हुए सक्रिय - दो घरो से लगभग दस लाख के गहनों और नगदी पर किया हाथ साफ
नगरा बलिया : चोर हुए सक्रिय - दो घरो से लगभग दस लाख के गहनों और नगदी पर किया हाथ साफ
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 1 जून 2019 ।। थाना क्षेत्र में एक ही रात दो गांव के दो घरों में चोरों ने धावा बोलकर एक घर से लगभग दस लाख रुपये के गहने व नगदी आदि उड़ाने में सफल रहे जबकि दूसरे घर मे जंगले तो तोड़ दिए थे लेकिन घरवालों के जागने से चोरों के मंसूबे फेल हो गए। घटना के तीन दिन बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। क्षेत्रीयजनों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व में हुई चोरियों की तरह इनका भी राजफाश नही हो पायेगा। चोरी की इन घटनाओं से गांव में दहशत है।
नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव में 30 मई की रात मोहम्मद वसीम का पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। इसी बीच चोरों ने घर के पीछे लगे जंगले को तोड़ दिया और कमरे में प्रवेश कर गए। कमरे के अंदर रखी अलमारी को तोड़ने के बाद रखे बैग को निकाल लिए और बैग को बाहर लाकर उसमे रखे लगभग नौ लाख के सोने चांदी के गहने व 97 हजार नगद बैग से निकालकर ले लिए। घटना की जानकारी भोर में हुई जब मोहम्मद वसीम अपने रुम में जाने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुल रहा था। दरवाजे पर फ्रिज व आलमारी को लगा रखी थी। काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खुला तो कमरे का सामान अस्त व्यस्त था और अलमारी टूटी हुई थी। उनमे रखा बैग गायब था। आलमारी से सामान गायब देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। घर के बाहर तलाश की तो कुछ दूर पर खाली बैग मिला। दूसरी घटना पालचंद्रहा गांव की है। चोरों ने सुदर्शन यादव के घर के पीछे के जंगले को तोड़ दिया था और चोर कमरे में घुस ही रहे थे कि तभी पड़ोस की महिला शौच के लिए निकली थी,घर के पीछे रात में अज्ञात लोगों को देखकर जाकर अपने घर बतायी।घर के लोगो को आते देख चोर भाग निकले। दोनों घटनाओं की सूचना नगरा पुलिस को पीड़ितों ने दे दी है लेकिन पुलिस तीसरे दिन भी दोनों घटनाओं में मुकदमा नहीं दर्ज की है। इन घटनाओं को पुलिस दबाने में लगी हुई है।दोनों चोरियों की क्षेत्र में चर्चा पुरजोर है एवं घटनाओं की वजह से क्षेत्र में चोरों का दहशत बना हुआ है। तीन दिन बाद भी पुलिस घटनाओ के तह तक नहीं पहुच पायी है। जिससे क्षेत्रीयजनों का कहना है कि पुलिस अन्य चोरियों की तरह इस चोरी को भी ठन्डे बस्ते में डाल देगी। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस गई थी। घटना की जांच जारी है। वहीं सीओ रसड़ा के मोबाइल पर फोन करते पर घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 1 जून 2019 ।। थाना क्षेत्र में एक ही रात दो गांव के दो घरों में चोरों ने धावा बोलकर एक घर से लगभग दस लाख रुपये के गहने व नगदी आदि उड़ाने में सफल रहे जबकि दूसरे घर मे जंगले तो तोड़ दिए थे लेकिन घरवालों के जागने से चोरों के मंसूबे फेल हो गए। घटना के तीन दिन बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। क्षेत्रीयजनों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व में हुई चोरियों की तरह इनका भी राजफाश नही हो पायेगा। चोरी की इन घटनाओं से गांव में दहशत है।
नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव में 30 मई की रात मोहम्मद वसीम का पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। इसी बीच चोरों ने घर के पीछे लगे जंगले को तोड़ दिया और कमरे में प्रवेश कर गए। कमरे के अंदर रखी अलमारी को तोड़ने के बाद रखे बैग को निकाल लिए और बैग को बाहर लाकर उसमे रखे लगभग नौ लाख के सोने चांदी के गहने व 97 हजार नगद बैग से निकालकर ले लिए। घटना की जानकारी भोर में हुई जब मोहम्मद वसीम अपने रुम में जाने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा नहीं खुल रहा था। दरवाजे पर फ्रिज व आलमारी को लगा रखी थी। काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खुला तो कमरे का सामान अस्त व्यस्त था और अलमारी टूटी हुई थी। उनमे रखा बैग गायब था। आलमारी से सामान गायब देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। घर के बाहर तलाश की तो कुछ दूर पर खाली बैग मिला। दूसरी घटना पालचंद्रहा गांव की है। चोरों ने सुदर्शन यादव के घर के पीछे के जंगले को तोड़ दिया था और चोर कमरे में घुस ही रहे थे कि तभी पड़ोस की महिला शौच के लिए निकली थी,घर के पीछे रात में अज्ञात लोगों को देखकर जाकर अपने घर बतायी।घर के लोगो को आते देख चोर भाग निकले। दोनों घटनाओं की सूचना नगरा पुलिस को पीड़ितों ने दे दी है लेकिन पुलिस तीसरे दिन भी दोनों घटनाओं में मुकदमा नहीं दर्ज की है। इन घटनाओं को पुलिस दबाने में लगी हुई है।दोनों चोरियों की क्षेत्र में चर्चा पुरजोर है एवं घटनाओं की वजह से क्षेत्र में चोरों का दहशत बना हुआ है। तीन दिन बाद भी पुलिस घटनाओ के तह तक नहीं पहुच पायी है। जिससे क्षेत्रीयजनों का कहना है कि पुलिस अन्य चोरियों की तरह इस चोरी को भी ठन्डे बस्ते में डाल देगी। थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस गई थी। घटना की जांच जारी है। वहीं सीओ रसड़ा के मोबाइल पर फोन करते पर घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।