Breaking News

नईदिल्ली :पूछताछ के लिए ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को दूसरी बार जारी किया सम्मन

नईदिल्ली :पूछताछ के लिए ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को दूसरी बार जारी किया सम्मन
ए कुमार




नईदिल्ली 8 जून 2019 ।।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एविएशन घोटाला मामले में शनिवार को पूर्व विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को दूसरी बार समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 10 या 11 जून को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले पटेल को 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन व्यस्तताओं के कारण उन्होंने दूसरी तारीख मांगी थी, जिसके बाद आज ईडी ने उनको दूसरी तारीख दी है।
इस मामले में अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विमानन लॉबिस्ट दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद हुए कुछ खुलासों और एजेंसी द्वारा जुटाए गए सबूतों के मद्देनजर पटेल से सवाल-जवाब किया जाना है। इस मामले पर प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में कहा था कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करके खुशी होगी। उन्होंने आगे कहा था कि इसके साथ ही एजेंसी को भी विमानन उद्योग की पेचीदगियों के बारे में पता चलेगा।