Breaking News

गोरखपुर : पिपराइच में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम : हिंदू युवा वाहिनी जिला प्रभारी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद



  पिपराइच में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम : हिंदू युवा वाहिनी  जिला प्रभारी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
ए कुमार


 गोरखपुर 26 जून 2019 ।। पिपराइच विधानसभा के  विकासखंड पिपराइच के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत  सामूहिक विवाह  मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  ब्लाक प्रमुख रिंकू पासवान
 की उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिपराइच  *हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी आनंद साही ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की  । अपने आशीर्वचन में आनंद शाही  ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को कोटि-कोटि धन्यवाद है जिन्होंने गरीबो की बच्चियों की मात्र शादियां ही धूमधाम से नही करवा रहे है बल्कि उनको नई गृहस्थी के समान देकर सुखमय वैवाहिक जीवन की शुरुआत करा रहे है ।उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी ने  निरंतर विकास की राह पर चलते हुए सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय नागरिकों के बेटियों का भी सम्मान पूर्वक विवाह हो सके इसके लिए सामूहिक विवाह योजना का प्रारंभ किया है ।
इस योजना में लाभार्थियों को ₹51000.00 की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की जाती है ।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत  आरके मिश्रा ,सुरेश पासवान  जिला पंचायत सदस्य सुभाष चंद भारती, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष पप्पू सिंह, लव सिंह ,अष्टभुजा तिवारी ,संजय पटेल ,गुड्डू हिंदू ,लल्लू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।