Breaking News

दिल्ली- लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का बयान- शौचालय सिर्फ चारदीवारी नहीं , देश में नए सामर्थ्य की अनुभूति

दिल्ली- लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का बयान- शौचालय सिर्फ चारदीवारी नहीं  ,  देश में नए सामर्थ्य की अनुभूति 
ए कुमार

नईदिल्ली 25 जून 2019 ।।
देश के कोटि-कोटि जनों का धन्यवाद देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने नए भारत की बात की ।  वैश्विक वातावरण में अवसर नहीं खोना चाहिए, आने वाली हर बाधा को पार कर सकते हैं, वैश्विक मिजाज के साथ आगे बढ़ना है । विपक्ष के सांसदों का भी आभार , देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है । जनता दोबारा और मजबूत सरकार लाई, मतदाता बहुत जागरुक है । 2014 में हम पूरी तरह से नए थे , जनता ने हमे काम करने का मौका दिया, 2014 से ज्यादा 2019 में जनता ने आशीर्वाद दिया । 2019 का जनादेश जनता ने कसौटी पर कसने के बाद दिया है । हमने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय पर काम किया, जनता जनार्दन भगवान का रुप होती है, काम करने का फल 5 साल में मिला । जनता के लिए काम करने का फल मिला, नई शक्ति के साथ सरकार दोबारा आयी । जनता ने जो दिया वो सराहनीय है, हार-जीत से आगे बढ़कर देखता, सोचता हूं ।जनता ने EVM का बटन दबाकर विपक्ष को रिजेक्ट किया, नई शक्ति के साथ सरकार दोबारा आयी है ।  जनता ने EVM का बटन दबाकर संतोष जताया,  महापुरुषों ने समाज के आखिरी व्यक्ति की बात की, जिसका कोई नहीं उसके लिए सरकार सबकुछ है । 70 साल की बीमारी 5 साल में खत्म होना मुश्किल है । 5 साल में बीमारी खत्म करना कठिन, शौचालय सिर्फ चारदीवारी नहीं है ,  देश में नए सामर्थ की अनुभूति है । गरीबों का उत्थान होना चाहिए ,  गरीबों के कल्याण के साथ देश आगे बढ़ना चाहिए, बदलाव में बहुत मेहनत लगती है ।  गरीबों के साथ नया भारत बनाएंगे, जनता के लिए शौचालय, गैस सिलेंडर देंगे । हम अपनी लकीर आगे बढ़ाते हैं , हम किसी की लकीर मिटाते नहीं, लोग इतना ऊपर चले गए, जमीन ही नहीं दिख रही है ।