Breaking News

बलिया : स्व ललन राय की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई - गांव , किसान , नौजवान से राष्ट्र निर्माण , विषयक संगोष्ठी








स्व ललन राय की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई - गांव , किसान , नौजवान से राष्ट्र निर्माण , विषयक संगोष्ठी
हैबतपुर बलिया 16 जून 2019 ।। स्थानीय तृप्ति होटल में स्व ललन राय की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव किसान और नौजवान से राष्ट्र निर्माण, नामक एक संगोष्ठी का आयोजन रोहित सिंह राष्ट्रीय संयोजक युवा चेतना मंच के संयोजकत्व में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी और विशिष्ट अतिथि स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी थे । बता दे कि स्व ललन राय , स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी के पिता थे । अपने संवोधन मे श्री ब्रह्मचारी ने धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी और स्वामी वेदांती जी के कुछ संस्मरणों को सुनकर उपस्थित लोगों को वर्तमान राजनीतिक परिवेश के आधार पर भविष्य के लिये सचेत किया । श्री ब्रह्मचारी ने कहा कि जब देश आजाद हो गया तो करपात्री जी महाराज जमींदारी के टूटने की भविष्यवाणी पहले ही कर दिये थे , जो बाद में सच साबित हुई और जमींदारी जैसी कुप्रथा का अंत हो गया । आज की परिस्थिति किसानों नौजवानों और गांव के लिये ठीक नही है । सरकारी उपेक्षा , कृषि यंत्रों , बीजो और खाद के दामो में बेतहाशा वृद्धि और सरकारी सहयोग न मिलने से खेती घाटे का सौदा हो गयी है । गांवो में रोजगार न होने से नौजवानों काम की तलाश में नगरों , महानगरों में दर दर की ठोकरे खा रहा है परंतु कोई पूंछने वाला नही है । आज अपराध चरम पर है । देश की जनता से देश की सुरक्षा के नाम पर भारी बहुमत से बनी भाजपा की सरकार में छोटी छोटी नाबालिग बच्चियां जब सुरक्षित नही है तो कैसे मान ले कि देश सुरक्षित हाथो में है । आज नाबालिगों का बचपन छीना जा रहा है , जीएसटी के नाम पर रोजगार तो महंगाई के सहारे खेती बाड़ी छीनी जा रही है । श्री ब्रह्मचारी ने देश की जनता को चेताया कि अब नही चेते तो समय हाथ से निकल जायेगा और दुकानदारी तथा काश्तकारी दोनो से आप लोगो को हाथ धोना पड़ेगा ।
   मुख्य अतिथि रामगोविंद चौधरी ने कहां कि गांव में विकास के नाम पर ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है ,खेती की लागत में महंगाई के चलते बेतहाशा वृद्धि होने के कारण घाटा का सौदा हो गयी है । वही प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी का वादा करने वाली भाजपा सरकार से कोई पूंछने वाला नही है । वही किसानों नौजवानों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि किसानों नौजवानों को जब हमलोग कहते थे कि भाजपा के बहकावे में मत रहना तो यही लोग राष्ट्र निर्माण के नाम पर मोदी मोदी की रट लगाये हुए थे। आज जब इनके ऊपर अस्तित्व का संकट पैदा हो गया तो ये लोग अब हम लोगो के पास आ रहे है । श्री चौधरी कहां कि   कानून व्यवस्था के नाम पर चारो तरफ अराजकता फैली हुई है । जब छोटी सी बच्ची सुरक्षित नही है तो आम लोगो के सम्बंध में खुद सोचा जा सकता है । कहा जाता था कि देश की खुशहाली का रास्ता गांवो की गलियों से होकर जाता है और नौजवान देश के भाग्य विधाता है । जब देश के अन्न दाता किसान और भाग्यविधाता नौजवान, भूखो सोएगा तो देश का विकास तो नही हो पायेगा ? आज आवश्यकता है गरीबो के बच्चों को इंजीनियर डॉक्टर बनाने वाली शिक्षा प्रणाली की । आज की जो शिक्षा व्यवस्था चल रही है उसमें गरीब का चाहे कितना भी होनहार और तेज बच्चा हो डॉक्टर नही बन सकता है , इंजीनियर नही बन सकता है । सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली मोदी सरकार को गरीबो , मजदूरों , दलितों , अल्पसंख्यकों के गरीब बच्चों को भी ऊंची शिक्षा मिल सके इसकी व्यवस्था करनी चाहिये । जब तक देश का गरीब मजदूर किसान भूखो मरेगा , राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना बेमानी है ।