Breaking News

जौनपुर में चोरो के आगे पुलिसिंग फेल : जज , विकास भवन कर्मचारी के घर भीषण चोरी के बाद पुलिस लाइन में दी चोरी की घटना को अंजाम , अब तक चोरो के परछाई को भी नही पकड़ पायी है पुलिस



 जौनपुर में चोरो के आगे पुलिसिंग फेल : जज , विकास भवन कर्मचारी के घर भीषण चोरी के बाद पुलिस लाइन में दी चोरी की घटना को अंजाम , अब तक चोरो के परछाई को भी नही पकड़ पायी है पुलिस
पवन कुमार की जौनपुर से रिपोर्ट

जौनपुर 29 जून 2019 ।। जौनपुर में चोरो के कहर से पुलिसिंग तारतार होकर कराह रही है । यूपी पुलिस के ध्येय वाक्य सबको सुरक्षा को लागू करने में पूरी तरह जौनपुर की पुलिस फेल हो चुकी है । जिस पुलिस की निगरानी में जज का क्वार्टर सुरक्षित नही , सरकारी कर्मचारियों का सरकारी क्वार्टर सुरक्षित नही है , सबसे बड़ी बात कि जो जौनपुर पुलिस अपने पुलिस लाइन के क्वार्टरों को सुरक्षित नही रख पाए रही हो , वह आमजन को क्या सुरक्षा प्रदान करेगी , यह यक्ष प्रश्न जनता प्रदेश की योगी सरकार से पूंछ रही है । जनता का कहना है कि जब प्रदेश से सारे अपराधी चोर उच्चके भाग गये है या जेल पहुंच गये है , तो इन अपराधों को अंजाम कौन दे रहा है ? जौनपुर पुलिस की चपलता और सजगता का आलम यह है कि न तो जज साहब के घर हुई चोरी का , न विकास भवन कर्मी के घर चोरी का ही अब तक खुलासा किया था , अब पुलिस लाइन के घरैया क्वार्टर में चोरी की घटना की जानकारी 27 जून को ही होने के बाद अब तक खुलासा नही कर पायी है । ये घटनाये पुलिस अधीक्षक की साख पर बट्टा लगा रही है । 
 बता दे कि जौनपुर में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। इस बार पुलिस लाइन परिसर काे ही अपना निशाना बनाया है। यहां घुसकर सिपाही के सरकारी आवास काे खंगाला है। पीड़ित के मुताबिक 62 हजार रुपये और लगभग ढाई लाख के जेवर को गायब कर दिया हैं। जिसकी सूचना लाइन बाजार थाने काे पीड़ित कांस्टेबल द्वारा 27 जून को ही दे दी गयी थी । 



घर से आया तो परिवार हो गया आवक
बता दे कि सिपाही अरूण यादव पुलिस लाइन के ब्लाक जे एम में पूरे परिवार के साथ रहते हैं। वे 23 जून को छुट्टी लेकर पूरे परिवार के साथ गांव गए हुए थे। वापस लौटे ताे बाहर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर देखा ताे भाैचक्के रह गये। आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखा 62 हजार रूपये  और करीब ढ़ाई लाख मूल्य के जेवर गायब थे। यह नजारा देखकर पुलिस के जवान के पैरो तले जमीन ही खिंसक गई। सूचना मिलने पर लाइन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की ।




अपराधी मस्त पुलिस पस्त जनता त्रस्त
जाैनपुर में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं हैं। यहां लूट, हत्या जैसी वारदाताें काे अंजाम देने वाले अपराधी बेखाैफ हाे गए हैंं। जनपद में तार-तार हाे रही कानून व्यवस्था के बाद भी पुलिस महकमा कुंभकर्णीय निंद्रा में है। इससे अपराधियाें का हाैसला बुलंद है। वे एक के बाद एक वारदात काे अंजाम दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस उनके सामने पंगु बनी हुई है। गत दिनाें लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जज कालाेनी में ही धावा बाेल दिया। जौनपुर में इन घटनाओं को देखने का बाद यही कहना पड़ रहा है -- जौनपुर में अपराधी मस्त, पुलिस पस्त , जनता त्रस्त ।



यहां एसीजेएम फस्ट और विकास भवन के कर्मचारी का घर खंगाला। सुबह इस हाइ प्राेफाइल चाेरी की जानकारी हाेने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है, किंतु पुलिस दाेपहर तक काेई सुराग नहीं लगा सकी। इतना ही नहीं अब पुलिस लाइन में सिपाही के घर काे खंगाला। यहां से 62 हजार रुपये और ढाई लाख लाख के जेवर उठा ले गई, जाे पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर रही है।

आरआई और पड़ोसियों की भूमिका की भी होनी चाहिये जांच
 छूट्टी लेकर सपरिवार गांव गये सिपाही अरुण यादव के पड़ोसी और प्रतिसार निरीक्षक की भी भूमिका की इस चोरी में जांच होनी चाहिये । सबको पता था कि सिपाही अरुण यादव सपरिवार गांव गया हुआ है तो उसके घर का ताला खुला देखकर किसी ने जानकारी लेनी क्यो नही जरूरी समझी ? पड़ोस में ताला टूट रहा हो , अटैची बक्सा का ताला टूट रहा हो और पड़ोसियों को सुनाई न दे यह विश्वास नही होता है और तब और जब पड़ोसी चोरों को पकड़ने और चोरी की घटनाओं को रोकने के विभाग के कर्मी हो । वही आर आई का पूरे पुलिस लाइन में एक सूचनातंत्र होता है जो छोटी से छोटी घटनाओं को आरआई तक पहुंचता है । ऐसे में आरआई तक यह सूचना कैसे नही पहुंची ? सवाल खड़ा कर रहा है ।


स्थानीय लाेग के हाेने का शक
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि चाेरी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। चूंकि पुलिस लाइन का ही मामला है इस लिए किसी स्थानीय लाेगाें के ही इसमें शामिल हाेने का शक है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।