Breaking News

बलिया ; विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वोले पर्यावरणविद डॉ गणेश पाठक ;विकल्प की खोज, बचत प्रक्रिया, उचित उपाय , जनजागरूकता से ही सम्भव है पर्यावरण- पारिस्थितिकी का संरक्षण


बलिया ; विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वोले पर्यावरणविद डॉ गणेश पाठक ;विकल्प की खोज, बचत प्रक्रिया, उचित उपाय , जनजागरूकता से ही सम्भव है पर्यावरण- पारिस्थितिकी का संरक्षण
डॉ सुनील ओझा



बलिया 4 जून 2019 ।।
    पर्यावरण दिवस 5 जून की पूर्व बेला पर आज छात्र सहायता समिति बलिया के तत्वावधान में वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में एक लघु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया , जिसका शुभारम्भ एएसपी बलिया विजयपाल सिंह , पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक एवं मनियर नगर पंचायत के चेयरमैन ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर एवं झण्डा दिखा कर किया । यह मैराथन दौड़ स्टेडियम से प्रारम्भ होकर टाउन हाल पर समाप्त हुई।
        लघु मैराथन दौड़ की समाप्ति के पश्चात टाउन हाल में पर्यावरण संरक्षण पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० जनार्दन राय ने किया, जबकि मुख्य अतिथि एडीएम राम आसरे  तथा विशिष्ट अतिथि डा० गणेश कुमार पाठक एवं मनियर पंचायत के चेयरमैन रहे।
        बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम राम आसरे  ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता द्वारा ही किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् डॉ० डणेश कुमार पाठक ने कहा कि हमारी संस्कृति अरण्य संस्कृति है। किन्तु हम अपने स्वार्थवश वनों का सफाया करते रहे , फलतः पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संकट बढ़ता जा रहा है एवं प्रदूषण की समस्या विकट होती जा रही है। अगर इन समस्याओं से बचना है और पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी को बचाना है तो हमें शेष वनों को बचाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा , जिसको आम आदमी को साथ लेकर ही किया आ सकता है, जिसके लिए जनजागरूकता अति आवश्यक है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा० जनार्दन राय ने लघु मैराथन दौड़ में शामिल सभी प्रयावरण प्रेमियों एवं आयोजकों को आशिर्वचन देते हुए कहा कि हम सभी को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वयं उठानी चाहिए।
      कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वदमन जायसवाल, राकेश आनन्द, बलिया ओलम्पिक संघ के सचिव धीरेन्द्र शुक्ल एवं कोच गोविन्द जी ने अहम् भूमिका निभाई।