योगी जी देखिये आपके राज में पुलिस हो गयी है बेलगाम : शामली के बाद वाराणसी में पत्रकार के साथ हुआ दुर्व्यवहार
योगी जी देखिये आपके राज में पुलिस हो गयी है बेलगाम : शामली के बाद वाराणसी में पत्रकार के साथ हुआ दुर्व्यवहार
खबर छापने को लेकर पुलिसकर्मियों ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार,वीडियो हुआ वायरल
ए कुमार
वाराणसी 15 जून 2019 ।। सीएम योगी जी देखिये आपके राज में पुलिस कितनी बेलगाम हो गयी है । शामली की घटना अभी लोगो के जेहन से मिटी भी नही है कि वाराणसी में थाने के दीवान ने इंचार्ज के सामने ही पत्रकार को खबर छापने के लिये मां बहन की गालियां दी , पत्रकार के जबरदस्त विरोध करने पर वह दीवान थाने के अंदर जाकर छुपा । क्या यही आपकी सरकार का नारा है - सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास । लगता है कि प्रदेश में खबर छापना गुनाह
हो गया है ।
बता दे कि दैनिक सांध्य गांडीव अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय के साथ 14 जून 19 की शाम 7:00 बजे पांडेपुर पुलिस चौकी के कुछ सिपाहियों ने खबर छापने को लेकर दुर्व्यवहार किया है।घटना की सूचना कैंट सीओ के साथ एसएचओ कैंट को देकर कार्रवाई की मांग किया है। पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की वीडियो भी वायरल हुई है।
खबर छापने को लेकर पुलिसकर्मियों ने पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार,वीडियो हुआ वायरल
ए कुमार
वाराणसी 15 जून 2019 ।। सीएम योगी जी देखिये आपके राज में पुलिस कितनी बेलगाम हो गयी है । शामली की घटना अभी लोगो के जेहन से मिटी भी नही है कि वाराणसी में थाने के दीवान ने इंचार्ज के सामने ही पत्रकार को खबर छापने के लिये मां बहन की गालियां दी , पत्रकार के जबरदस्त विरोध करने पर वह दीवान थाने के अंदर जाकर छुपा । क्या यही आपकी सरकार का नारा है - सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास । लगता है कि प्रदेश में खबर छापना गुनाह
हो गया है ।
बता दे कि दैनिक सांध्य गांडीव अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडेय के साथ 14 जून 19 की शाम 7:00 बजे पांडेपुर पुलिस चौकी के कुछ सिपाहियों ने खबर छापने को लेकर दुर्व्यवहार किया है।घटना की सूचना कैंट सीओ के साथ एसएचओ कैंट को देकर कार्रवाई की मांग किया है। पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की वीडियो भी वायरल हुई है।