नगरा बलिया : मारपीट की सूचना पर वृद्ध को आया अटैक , हो गयी मौत , थाने में दी गयी तहरीर ,दो समुदायों में हुई मारपीट से तनाव
मारपीट की सूचना पर वृद्ध को आया अटैक , हो गयी मौत , थाने में दी गयी तहरीर ,दो समुदायों में हुई मारपीट से तनाव
सुशील द्विवेदी
नगरा बलिया 22 जून 2019 ।।थाना क्षेत्र के खैराचक हेतिम उर्फ गौरा मदनपुरा गांव में गुरुवार की रात में दो समुदाय आपस में भीड़ गए। एक समुदाय के लोगो ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। झगड़े को देखकर गांव का एक वृद्ध सदमे से बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ बलवा, मारपीट, हरिजन उत्पीडन का मुकदमा पंजीकृत कर ली है।
नगरा थाना क्षेत्र के खैराचक हेतीम निवासी अवधेश कुमार नगरा थाने में तहरीर दिया है कि गुरुवार की रात मेरा भतीजा 22 वर्षीय राकेश कुमार अपनी मौसी के लड़के प्रिंस के साथ गांव के ही गोपाल वर्मा के नलकूप के पास शौच करने गया था। तभी गांव के ही कुछ लोग लाठी डंडा व बेल्ट से मारने पीटने लगे।प्रिंस भागकर घर आया और घटना की जानकारी दी तो हमलोग मौके पर पहुंचे। तबतक आरोपी मारपीट कर मेरे भतीजे को घायल कर भाग गए थे।मारपीट की शोर सुनकर 60 वर्षीय हीरालाल भी घटना स्थल के तरफ जा रहा था। वह मारपीट को देखकर गिर पड़ा। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाने लगे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। रात में ही घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दे दी थी। जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ, सीओ रसड़ा घटना स्थल पर पहुंच गए थे। घायल युवक के चाचा अवधेश कुमार के तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है तथा हीरालाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। वहीं पुलिस ने मारपीट के छः आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। गांव में तनाव है किंतु शांति बनी हुई है।