Breaking News

नगरा बलिया : शौचालय के नाम पर प्रधान मांग रहा सुविधा शुल्क,बीडीओ के द्वारा कार्यवाई न करने पर ग्रामीणों ने सीडीओ से की रजिस्टर्ड पत्र से शिकायत

शौचालय के नाम पर प्रधान मांग रहा सुविधा शुल्क,बीडीओ के द्वारा कार्यवाई न करने पर ग्रामीणों ने सीडीओ से की रजिस्टर्ड पत्र से शिकायत
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 19 जून 2019 ।। ग्रामपंचायत नगरा के एक दर्जन से उपर शौचालय लाभार्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी बलिया को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। लाभार्थियों ने पत्र में लिखा है कि इस सम्बन्ध में 29 मई को बीडीओ नगरा को पत्र देकर कार्यवाही की अपील की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

          ग्राम पंचायत निवासी रामभवन, चानमुनी, पुष्पा, लालसा, सुभावती, प्रीति, अनिल कुमार सहित एक दर्जन से उपर शौचालय लाभार्थियों ने सीडीओ को भेजे गए पत्र में कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान की सूची में उनका नाम है तथा ग्राम पंचायत अधिकारी को पासबुक की छायाप्रति दे दिए है बावजूद अभी तक खाते में शौचालय निर्माण का पैसा नहीं आया। लाभार्थियों ने लिखा है कि ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय के नाम पर खुलेआम पैसा की वसूली की जा रही है। इसकी जानकारी 29 मई को बीडीओ नगरा को पत्र के माध्यम से दी गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लाभार्थी शौचालय के आभाव में खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है। लाभार्थियों ने सीडीओ से शौचालय की धनराशि खाते में भेजवाने की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में बात करने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव आलोक गुप्ता के मोबाइल कॉल किया गया लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुई।