Breaking News

लखनऊ : माया की दानिश के प्रति बढ़ी मोहमाया, सतीश मिश्र नम्बर दो से पहुंचे चार पर

माया की दानिश के प्रति बढ़ी मोहमाया, सतीश मिश्र नम्बर दो से पहुंचे चार पर
ए कुमार

लखनऊ 25 जून 2019 ।। पिछले लोक सभा चुनाव में बसपा के प्रति मुस्लिमो का झुकाव और ब्राह्मणों का दुराव जहां दानिश अली के पार्टी में ओहदे को बढ़ा दिया है , वही सतीश मिश्र का ओहदा घटा दिया है । बसपा सुप्रीमो की वरीयता सूची में सतीश चन्द्र मिश्रा दूसरे स्थान से डायरेक्ट चौथे स्थान पर चले गए है । वही मुस्लिमों को रिझाने के लिए बसपा मुखिया मायावती ने दानिश अली की ताकत को बढ़ाया है । इस फैसले के बाद सूत्रों के हवालेसे जो खबर आ रही है अगर उस पर विश्वास करे तो बसपा के अंदरूनी खाने में सबकुछ ठीक नही चल रहा है । बसपा में अंतर्कलह की संभावना से इनकार भी नही किया जा सकता है । सबसे बड़ा सवाल अब यह पूंछा जा रहा है कि अब मिश्रा जी क्या करेंगे ?