Breaking News

नईदिल्ली :साल के आखिरी में जम्मू कश्मीर में हो सकते है विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग

नईदिल्ली :साल के आखिरी में जम्मू कश्मीर में हो सकते है विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग
ए कुमार

नईदिल्ली 4 जून 2019 ।।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा बयान जारी किया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि साल के अंत तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि अमरनाथ यात्रा के बाद होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि आयोग जम्मू कश्मीर की स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि जम्‍मू एंड कश्‍मीर में विधानसभा चुनावों की मांग लंबे समय से नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्ट‍ियां कर रही हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों को लेकर ऐलान किया है।
आयोग ने कहा कि हम जम्‍मू एंड कश्‍मीर के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा अगस्‍त में रक्षाबंधन पर खत्‍म होती है, जिसके बाद चुनावों का ऐलान कर दिया जाए। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग महाराष्‍ट्र, झारखंड और हर‍ियाणा और जम्मू कश्मीर में एक साथ चुनाव करवा सकती है।