Breaking News

देवरिया : भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सरकारी दावे की पोल खोलते जिला अस्पताल देवरिया के ये डॉक्टर , मेडिकल बनाने के नाम पर ले रहे है खुलेआम पैसा

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सरकारी दावे की पोल खोलते जिला अस्पताल देवरिया के ये डॉक्टर , मेडिकल बनाने के नाम पर ले रहे है खुलेआम पैसा
कुलदीपक पाठक

देवरिया 6 जून 2019 ।। जनपद के बाबू मोहन सिंह जिला चिकित्सालय के आयुर्वेद  विभाग में तैनात एक डॉक्टर साहब कैसे पैसा लेकर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाते हुए नजर आ रहे ,यह वीडियो में साफ दिख रहा है । यही नही यह वीडियो सरकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगा देने के दावों को भी गलत साबित कर रहा है। इस वीडियो में जो डॉक्टर साहब मेडिकल बनाने के नाम पर खुलेआम पैसा ले रहे है इनका नाम काशीनाथ बताया जा रहा है ।  पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा उसमें मेडिकल के नाम पर लोगों से पैसा लेते इस वीडियो में नजर आ रहे वहीं ये डाक्टर साहब आवेदक का स्वास्थ्य जांच करने के बजाय उसे छत से कूदने की सलाह दे रहे हैं और पूछ रहे हैं क्या तू  कोठा पर से कुद जईब ऐसे ही स्वास्थ्य का चेकप होता है देवरिया के जिला चिकित्सालय में । आप ये नजारा खुद इस वीडियो में आसानी से देख सकते हैं कि डाक्टर साहब कैसे रूपए को कागजों के नीचे दबाते हुए नजर आ रहे हैं।अब देखना यह है कि जिम्मेदार इस डाक्टर साहब पर कब और क्या कार्रवाई करते हैं।