Breaking News

नगरा बलिया : पत्नी को सड़क पर छोड़कर भागने की फिराक में ससुर संग पति पहुंचा हवालात


पत्नी को सड़क पर छोड़कर भागने की फिराक में ससुर संग पति पहुंचा हवालात 
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 27 जून 2019 ।। नगरा थाने से मात्र 50 गज की दूरी पर दहेज की रकम के लिए विवाहिता को छोड़कर  पिता पुत्र भागने का प्रयास कर रहे थे। इसीबिच विवाहिता ने ड्राईवर से गाड़ी की चाभी छीनकर अपने हाथ में ले ली और अपने पिता को सूचना दी। पिता ने सौ नंबर को डायल कर बुला ली किन्तु पिता पुत्री उनसे भी उलझ गए। तब सौ नंबर थाने को सूचना दी। थाने की पुलिस जब पहुंची तो पिता पुत्र उन पर भी धौस जमानी शुरू कर दी। पुलिस उन्हें थाने ले आई और पिता पुत्र की जमकर धुनाई शुरू कर दी। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस पिता पुत्र को गुरुवार की सुबह मुचलके पर रिहा कर दी।
             नगरा थाना क्षेत्र के गोठाई निवासी राकेश सिंह अपने लड़की दिव्या की शादी एक साल पूर्व गड़वार थाना क्षेत्र के लोहटा (हजौली) निवासी जय प्रकाश सिंह के लड़के प्रशांत विक्रम के साथ की थी। जय प्रकाश सिंह गोंडा जिले के मनिकापुर में इंजीनियर हैं और इनका लड़का मध्यप्रदेश के वीरसिंहपुर पाली में इंजीनियर है। दिव्या सिंह ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाई है कि मध्य प्रदेश में मेरे ससुर व पति मनिकापुर ले चलने की बात कहकर गाड़ी में लेकर चलें। मेरे विरोध पर वहां पति, ससुर, सास व ननद मारने पीटने लगे व जबरन गाड़ी में बैठा लिए। मेरे पिता द्वारा विवाह में भारी दहेज लगभग इक्कीस लाख रुपया ,चार पहिया वाहन,18 भरी सोने के आभूषण दिया गया था। इसके बावजूद सभी लोग मुझे प्रताड़ित करते रहे। मध्य प्रदेश से लेकर चलने के बाद रास्ते में मुझ से कहे कि तुमको मनिकापुर नहीं ले जाएंगे,नगरा छोड़ देंगे। बुधवार की रात दस बजे ससुर व पति नगरा गड़वार मोड़ पर जबरन गाड़ी से उतारने लगे तो मैंने गाड़ी की चाभी ड्राइवर से छीन ली और फोन कर घटना की सूचना अपने पापा को दी। पीड़िता के पिता अपनी लड़की के पास पहुंचे व सहायता के लिए सौ नंबर डायल कर बुला लिया। सौ नंबर के पहुंचने पर पिता पुत्र उनसे उलझ गए। तब सौ नंबर ने थाने को सूचना दी। थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद भी पिता पुत्र उन पर धौंस जमानी शुरू कर दी। तब पुलिस उन्हें थाने ले गई और पिता पुत्र की जमकर धुलाई कर दी। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पिता पुत्र को गुरुवार की सुबह मुचलके पर छोड़ दी।