Breaking News

बलिया : बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह की खुली चुनौती : अगर मेरे चरित्र और ईमान में होगा दम , तो गंगा और घाघरा की कटान से न गिरेंगे घर न निकलेगा दम , जय श्रीराम न बोलने वाले मुसलमान भाइयो के खिलाफ हिंसा गलत ,बलिया के 80 प्रतिशत सरकारी डॉक्टर राक्षस

बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह की खुली चुनौती : अगर मेरे चरित्र और ईमान में होगा दम , तो गंगा और घाघरा की कटान से न गिरेंगे घर न निकलेगा दम , जय श्रीराम न बोलने वाले मुसलमान भाइयो के खिलाफ हिंसा गलत, बलिया के 80 प्रतिशत सरकारी डॉक्टर राक्षस
मधुसूदन सिंह 

बलिया 1 जुलाई 2019 ।। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने गंगा और घाघरा की कटान से सुरक्षा हेतु कैसी है योजना , बंधे के निर्माण की स्थिति क्या है , क्या पिछले वर्ष की तरह ही कटान होगा ? के जबाब में श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष मेरे चरित्र और ईमान में दम होगा तो द्वाबा क्षेत्र के बैरिया विधान सभा मे न तो गंगा से , न ही घाघरा से कटान होगा , न किसी का घर गंगा घाघरा में विलीन ही होगा । कहा कि पिछले साल मेरे दबाव में मात्र 4 माह में ही निर्माण कार्य हुआ था । मैंने डिग्री कालेज , इंटर कालेज और गांवो को बचाने के लिये अल्प समय मे ही बंधे का निर्माण कराया था जो कटान में अपने तो बह गया पर डिग्री और इंटर कालेज के साथ गांवो को  बचा दिया ।

   झारखंड में जय श्रीराम न बोलने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगो को मारने पीटने की घटना पर टिप्पड़ी करते हुए बैरिया विधायक ने कहा कि यह सरासर गलत है । कहा कि हमारे देश मे कई धर्मो को मानने वाले लोग रहते है । सभी धर्मों के अपने अपने भगवान है । हिन्दू राम को , कृष्ण को , हनुमान को , दुर्गा को मानते है । तो वही मुसलमान अल्लाह को मानते है । अगर हमारे राम जी , हनुमान जी के साथ अल्लाह भी जुड़ जाएंगे तो क्या बुरा है । कहा कि जय श्रीराम न बोलने वाले को मारना पीटना गलत है । किसी देश द्रोही को मारते पीटते तो  जायज कहलाता ।
बलिया के 80 प्रतिशत सरकारी डॉक्टर राक्षस
 बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया अस्पताल के 80 प्रतिशत चिकित्सको को राक्षस कहा है । कहा है कि इन चिकित्सको को गरीब मजबूर किसी से कोई मतलब नही है , इनको मतलब है सिर्फ पैसे से । कहा कि मुझे प्रतिमाह अपने विधान सभा के दर्जन भर से अधिक गरीब मजदूरों को स्वयं लेकर उनका इलाज कराना पड़ता है ।
जो सरकार जनता को शिक्षा चिकित्सा और सुरक्षा न दे सके वह है फेल 
बिहार में चमकी बुखार से सैकड़ो बच्चो के मरने के बाद जिस तरह से नीतीश सरकार उदासीन रही उसको आप क्या कहेंगे ? के जबाब में श्री सिंह ने कहा कि जो सरकार , मुख्यमंत्री या राजा अपनी जनता को शिक्षा , चिकित्सा और सुरक्षा न दे सके वो मेरी नजर में फेल है , पूरी तरह से असफल है । नीतीश सरकार फेल है ।
80 के दशक में शिक्षा प्राप्त करने के लिये जो शुल्क निर्धारित थे उससे गरीबो के बच्चे भी इंजीनियर डॉक्टर बन जाते थे , लेकिन आज शुल्क इतना ज्यादे हो गये है कि गरीब का कुशाग्र बच्चा भी नही पढ़ सकता है ? के जबाब में कहा कि निश्चित ही यह हुआ है । यह सरकार की कमी मानता हूं । मेरा तो स्पष्ट रुप से मानना है कि शिक्षा चिकित्सा और सुरक्षा जनता को निःशुल्क मिलनी चाहिये । हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन अभी भी उतना काम नही हो पाया है जितना होना चाहिये ।
छात्र संघ बस राजनीति में जाने का बन गया है माध्यम
बैरिया विधायक ने वर्तमान छात्र संघो और इनके नेताओ पर भी अपनी बेबाक राय दी । कहा कि आज छात्र संघ और छात्र नेता अपने उद्देश्य से भटक गये है , आज इनका एक मात्र मकसद राजनीति में जाना रह गया है । यह गिरावट शिक्षकों के चरित्र में आयी गिरावट के कारण हुई है । आज का शिक्षक भी अपने दायित्वों से विरत हो गया है , इनके अंदर नैतिक और चारित्रिक बल कम हुए है । अगर राम बने तो इसके पीछे वशिष्ठ और विश्वामित्र जैसे गुरु थे । अर्जुन बने तो गुरु द्रोणाचार्य थे । अगर छात्र राजनीति और छात्रों को सही रास्ते पर लाना है तो शिक्षकों को अपने अंदर चारित्रिक और नैतिक बल लाना होगा , तब जो विद्यार्थी निकलेंगे वो राम और अर्जुन सरीखे बनकर राष्ट्र की उन्नति के वाहक बनेंगे ।