Breaking News

गाजीपुर : सपा बसपा के गठबंधन को होल्ड पर रखने के मायावती के निर्णय पर बोले अखिलेश : निर्णय का स्वागत ,हम अकेले लड़ेंगे उप चुनाव


सपा बसपा के गठबंधन को होल्ड पर रखने के मायावती के निर्णय पर बोले अखिलेश : निर्णय का स्वागत ,हम अकेले लड़ेंगे उप चुनाव
मायावती और अखिलेश यादव
मायावती और अखिलेश यादव

गजीपुए 4 जून 2019 ।। आपसी गठबंधन को फिलहाल 'होल्ड' पर रखने के बसपा प्रमुख मायावती के एलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी राहें अलग करने के संकेत दे दिए। गाजीपुर में मीडिया से बातचीत में उपचुनाव अपने दम पर लड़ने की बात कही।  इससे पहले मायावती ने भी सपा से अलग उपचुनाव लड़ने की बता कही थी।
सपा मुखिया और आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने यूपी में होने वाले उपचुनावों में भी अकेले लड़ने के लिए कहा है।
 अखिलेश ने कहा 'अगर गठबंधन टूटा है और जो बातें कही गई हैं ...मैं उन पर बहुत सोच समझकर विचार करूंगा। जब उपचुनाव में गठबंधन है ही नहीं, तो सपा भी 11 सीटों पर राय मशविरा करके अकेले चुनाव लड़ेगी। अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत है।'  अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने यूपी में होने वाले उपचुनावों में भी अकेले लड़ने के लिए कहा है। 

अखिलेश ने कहा 'अगर गठबंधन टूटा है और जो बातें कही गई हैं ...मैं उन पर बहुत सोच समझकर विचार करूंगा। जब उपचुनाव में गठबंधन है ही नहीं, तो सपा भी 11 सीटों पर राय मशविरा करके अकेले चुनाव लड़ेगी। अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत है।' 

उजाला,आजमगढ़ Updated Tue, 04 J










विज्ञापन