गोरखपुर :बच्चों के खेल के विवाद में मारपीट में घायल की ईलाज के दौरान मौत
गोरखपुर :बच्चों के खेल के विवाद में मारपीट में घायल की ईलाज के दौरान मौत
ए कुमार
गोरखपुर 2 जून 2019 ।। कैम्पियरगंज थाने के कैम्पियरनगर गाव के बड़ी कटइया टोले पर बच्चों के खेल में विवाद में मारपीट में घायल पूरन की इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गयी।मृतक के पुत्र राजेश की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पियरनगर गाव के बड़ी कटइया टोले पर 27 मई को क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के विवाद में गाव के पूरन,शनि,राहुल व पीपीगंज के मिठौरा के रामानन्द ने घेरकर पूरन को पीट दिया ।जिसमें पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो वे घर छोड़कर फरार हो गये।गम्भीर रूप से घायल पूरन की रविवार को ईलाज के दौरान मौत हो गयी।
ए कुमार
गोरखपुर 2 जून 2019 ।। कैम्पियरगंज थाने के कैम्पियरनगर गाव के बड़ी कटइया टोले पर बच्चों के खेल में विवाद में मारपीट में घायल पूरन की इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गयी।मृतक के पुत्र राजेश की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पियरनगर गाव के बड़ी कटइया टोले पर 27 मई को क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के विवाद में गाव के पूरन,शनि,राहुल व पीपीगंज के मिठौरा के रामानन्द ने घेरकर पूरन को पीट दिया ।जिसमें पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की तो वे घर छोड़कर फरार हो गये।गम्भीर रूप से घायल पूरन की रविवार को ईलाज के दौरान मौत हो गयी।