गोरखपुर : सरकारी ठेके की दुकान से ही बेची जा रही थी अपमिश्रित शराब :मुनीब हुआ गिरफ्तार
गोरखपुर : सरकारी ठेके की दुकान से ही बेची जा रही थी अपमिश्रित शराब :मुनीब हुआ गिरफ्तार
ए कुमार
गोरखपुर 18 जून 2019 ।।
शराब के शौकीनों होशियार हो जाइए , यह सोचकर शराब खरीदना कि सरकारी ठेके की दुकान है सही ही होगी , भूल जाइए । क्योकि इसी सोच का फायदा उठाकर सरकारी ठेके के कुछ दुकानदार ज्यादे मुनाफा के लिये अपमिश्रित शराब की बिक्री कर रहे थे । पहले बलिया जनपद की एक दुकान को अधिकारियों ने इसी अपमिश्रित शराब के चलते सील की थी तो आज गोरखपुर में भी एक दुकान पर कार्यवाई हुई है । पिपराइच थाना क्षेत्र में विदेशी मदिरा की दुकान पर विभिन्न कंपनियों के ब्रांड शराब को अपमिश्रित कर बेचा जा रहा था। जिसे पिपराइच पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में दुकान के मुनीम को गिरफ्तार किया गया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पिपराइच विदेशी मदिरा की दुकान नंबर एक से एक मुनीम को गिरफ्तार किया गया है । मैकडॉवेल रॉयल स्टैग इंपीरियल ब्लू के अधधे और पव्वे में अप मिश्रित कर तैयार किया जाता है था जिसमें बकायदा क्यूआर कोड और विभिन्न कंपनियों के ढक्कन लगाकर तैयार किया जाता था । पुलिस ने 180 अवैध क्यूआर कोड एक चाकू सूजा 20 लीटर खाली गैलन 5-5 लीटर के दो खाली प्लास्टिक की बीपीया मिली।
ए कुमार
गोरखपुर 18 जून 2019 ।।
शराब के शौकीनों होशियार हो जाइए , यह सोचकर शराब खरीदना कि सरकारी ठेके की दुकान है सही ही होगी , भूल जाइए । क्योकि इसी सोच का फायदा उठाकर सरकारी ठेके के कुछ दुकानदार ज्यादे मुनाफा के लिये अपमिश्रित शराब की बिक्री कर रहे थे । पहले बलिया जनपद की एक दुकान को अधिकारियों ने इसी अपमिश्रित शराब के चलते सील की थी तो आज गोरखपुर में भी एक दुकान पर कार्यवाई हुई है । पिपराइच थाना क्षेत्र में विदेशी मदिरा की दुकान पर विभिन्न कंपनियों के ब्रांड शराब को अपमिश्रित कर बेचा जा रहा था। जिसे पिपराइच पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में दुकान के मुनीम को गिरफ्तार किया गया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पिपराइच विदेशी मदिरा की दुकान नंबर एक से एक मुनीम को गिरफ्तार किया गया है । मैकडॉवेल रॉयल स्टैग इंपीरियल ब्लू के अधधे और पव्वे में अप मिश्रित कर तैयार किया जाता है था जिसमें बकायदा क्यूआर कोड और विभिन्न कंपनियों के ढक्कन लगाकर तैयार किया जाता था । पुलिस ने 180 अवैध क्यूआर कोड एक चाकू सूजा 20 लीटर खाली गैलन 5-5 लीटर के दो खाली प्लास्टिक की बीपीया मिली।